Advertisment

Mohammed Shami की वापसी पर उठे सवाल: 436 दिन बाद खेला इंटरनेशनल मैच, खर्च किए इतने रन, लेकिन नहीं मिला कोई विकेट

IND vs ENG T20I, Mohammed Shami Comeback Update: भारतीय टीम में लंबे समय के बाद 34 साल के मोहम्मद शमी की वापसी हुई।

author-image
Shashank Kumar
Mohammed Shami Comeback

IND vs ENG T20I, Mohammed Shami Comeback: भारत- इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में मंगलवार को इंग्लिश टीम ने 26 रन से जीत लिया। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट झटके, वहीं बल्लेबाजी में हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। इनके अलावा मैच में कोई और खिलाड़ी नहीं चल सका।

Advertisment

हालांकि, मैच में सबकी नज़रें भारतीय टीम में लंबे समय के बाद वापसी कर रहे मोहम्मद शमी पर थीं, जो 436 दिनों के लंबे अंतराल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे थे। टीम को शमी से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उनका कमबैक इतना यादगार नहीं रहा। इसके बाद शमी की वापसी पर सवाल उठने लगे हैं।

यादगार नहीं रही Mohammed Shami की वापसी

भारतीय टीम में लंबे समय के बाद 34 साल के मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की वापसी हुई, लेकिन उनकी वापसी यादगार नहीं रह सकी। उन्होंने मैच में तीन ओवर डाले। लेकिन उनको एक भी विकेट नहीं मिला। उन्होंने इस दौरान 25 रन भी खर्च किए।

शमी की गेंदबाजी में इस दौरान वह धार देखने को नहीं मिला, जो बल्लेबाजों को परेशान करे। बता दें, तेज गेंदबाज को सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन उन्हें जब मौका मिला तो वह टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके।

Advertisment

शमी की वापसी टीम के लिए बड़ी बात

हालांकि, टीम में उनकी वापसी के बाद भारतीय टीम को मजबूती मिली है, लेकिन उनके परफॉर्मेंस को देखकर कई फैंस ने सवाल भी उठाए हैं। फैंस का कहना है कि क्या शमी अभी भी फिट नहीं हैं? वहीं, तीसरे भारत-इंग्लैंड T20I के लिए पिच रिपोर्ट में मुरली कार्तिक ने कहा था कि टीम के लिए सबसे ख़ास बात यह होगी कि 14 महीनों के मुश्किल सफर के बाद एकबार फिर से वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।

फिटनेस को लेकर चिंताएं की दूर

प्लेइंग 11 में एकमात्र विशेषज्ञ तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह की जगह लेने वाले शमी ने पहला ओवर डाला। उन्होंने पहले स्पैल में दो ओवर में 15 रन दिए और 19वें ओवर में वापसी करके 11 रन दिए। उन्होंने 140 किमी की रफ्तार से गेंद डालकर अपनी फिटनेस को लेकर चिंताओं को दूर किया। हालांकि, उन्होंने तीन ओवर में 25 रन दिए थे और एक भी विकेट नहीं ले पाए।

कप्तान को शमी पर भरोसा

हालांकि, भारतीय टीम के बल्लेबाज और टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मोहम्मद शमी पर भरोसा जताया है। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में शमी का प्रदर्शन औसत रहा था, लेकिन सूर्यकुमार को उम्मीद है कि शमी अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

Advertisment

14 महीने बाद की वापसी

बता दें, शमी ने भारत के लिए आख़िरी मैच अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ODI वर्ल्ड कप फ़ाइनल में खेला था। पूरे टूर्नामेंट के दौरान वह अपने टखने की चोट से जूझ रहे थे और फ़रवरी 2024 में उनकी सर्जरी हुई। उनका पिछला T20 अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबला 2022 में एडिलेड में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ही वर्ल्ड कप सेमीफ़ाइनल था। इसके 14 महीने बाद उन्होंने कल मंगलवार को टीम में वापसी की।

ये भी पढ़ें: Mauni Amavasya 2025 LIVE: महाकुंभ में भगदड़ से हादसा : भीड़ में दबने से 17 की मौत, अब स्थिति नियंत्रण में

कैसा रहा था शमी का घरेलू प्रदर्शन

मोहम्मद शमी ने पिछले साल सर्जरी के बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल के लिए अच्छा प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने 9 मैचों में 11 विकेट लिए। हालाँकि, विजय हजारे ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन औसत रहा, जहाँ उन्होंने 3 मैचों में केवल 3 विकेट लिए। इसके बाद पैर में सूजन के कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

Advertisment

ये भी पढ़ें: IMD Weather Forecast: उत्तर भारत में मौसम का बदल रहा मिजाज, दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी ठंड, यूपी में घने कोहरे का अलर्ट

Mohammed Shami indian team mohammed shami comeback Ind vs Eng T20I
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें