/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ind-Vs-Eng-T20-India-Beat-England-by-7-Wickets-Abhishek-Sharma.webp)
India Vs England T20: ओपनर अभिषेक शर्मा की धुआंधार 79 रन की पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। कोलकाता के ईडन गार्डन में इंग्लैंड ने 133 रन का टारगेट दिया था जिसे टीम इंडिया ने 12.5 ओवर में 3 विकेट खोकर चेज कर लिया।
https://twitter.com/BCCI/status/1882105003919487167
अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ फिफ्टी
133 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने तेज शुरूआत की थी। संजू सैमसन 20 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए। वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव खाता भी नहीं खोल सके। एक वक्त पर भारत ने 41 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने 20 गेंदों पर फिफ्टी लगाई। अभिषेक 34 गेंदों पर 79 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने 8 छक्के और 5 चौके लगाए।
अर्शदीप और वरुण के आगे अंग्रेजों ने घुटने टेके
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इंग्लैंड टीम की शुरुआत खराब रही। अर्शदीप ने पहले ओवर में फिल सॉल्ट को आउट कर दिया। तीसरे ओवर में बेन डकेट को रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट कराया। कप्तान जोश बटलर ने टीम को संभाला और स्कोर 50 के पार पहुंचाया। वरुण चक्रवर्ती ने अपने पहले ही ओवर में हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टन को आउट कर दिया।
बटलर को छोड़कर सब फ्लॉप
इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर ने 34 गेंदों पर फिफ्टी लगाई। वे 44 गेंदों पर 68 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। इंग्लैंड के 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू सके। इंग्लैंड की टीम 132 रन पर ढेर हो गई। वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती मैन ऑफ द मैच रहे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें