IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद से टेस्ट सीरीज का आज पहला दिन है। मुकाबला जारी है, जिसमें इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। मैच में भारत ने अपनी पकड़ बनाए रखी है।
रूट बने नंबर वन
इस बीच जो रूट ने इस टेस्ट सीरीज के शुरुआती दिन में ही अपने नाम एक कीर्तिमान स्थापित किया है। भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक जितने भी टेस्ट मैच खेले गए हैं, उसमें आज से पहले सबसे ज्यादा रन क्रिकेट के भगवान का दर्जा प्राप्त सचिन तेंदुलकर ने बनाए थे। सचिन इस लिस्ट में टॉप पर थे, लेकिन अब सचिन के इस रिकार्ड को रूट ने तोड़ दिया है और अब वे टॉप पर आ चुके हैं।
ये रिकार्ड तोड़ना मुश्किल
सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 मैचों की 53 पारियों में 2535 रन बनाए थे। आज के मुकाबले में जो रूट ने भारत के खिलाफ 2536 रन बनाकर यह रिकार्ड तोड़ दिया। बड़ी बात ये है कि रूट के इस रिकार्ड के आसपास कोई खिलाड़ी नहीं है। इसका मतलब उनके इस रिकार्ड के टूटने का फिलहाल कोई सवाल नहीं उठता है।
रूट का झटका विकेट, बनाया रिकार्ड
इस बीच भारत के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने गुरुवार को हैदराबाद में पहले टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ जो रूट का विकेट लेकर अपने 550 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे किए। रूट इंग्लैंड के 3 जल्दी विकेट खोने के बाद जॉनी बेयरस्टो के साथ साझेदारी कर रहे थे।
https://twitter.com/thecrickettvX/status/1750416767376326715
लेकिन जडेजा द्वारा लंच के बाद 29 रन बनाकर पवेलियन वापस भेज दिए गए। यह उपलब्धि जडेजा के प्रभावशाली रिकॉर्ड को जोड़ती है, जो भारत के गेंदबाजी आक्रमण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका और खेल के सभी फॉर्मैट में उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन को उजागर करती है।