IND vs ENG: अनुभवी स्पिनर दीप्ति शर्मा ने लगातार दूसरे दिन गेंदबाजी में कमाल दिखाया जिससे भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को टेस्ट क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को तीसरे दिन ही रिकॉर्ड 347 रन से करारी शिकस्त देकर इतिहास रचा।
दीप्ति शर्मा और पूजा ने किया कमाल
IND vs ENG के इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी कल 6 विकेट पर 186 रन पर समाप्त घोषित करके इंग्लैंड के सामने 479 रन का असंभव लक्ष्य रखा।
ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा, जिन्होंने 32 रन देकर 4 विकेट लिए और तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर, जिन्होंने 23 रन देकर 3 विकेट लिए, इनकी अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके इंग्लैंड को 131 रन पर ढेर कर दिया।
भारत ने तोड़ा रिकार्ड
इस तरह से भारत ने महिला टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज की। उसने श्रीलंका का रिकॉर्ड तोड़ा जिसने 1998 में पाकिस्तान को 309 रन से हराया था।
Jemimah Rodrigues takes a winning selfie 🤳 of Team India#INDWvsENGW | #INDvsENG pic.twitter.com/TlPcyWojoB
— Don Cricket 🏏 (@doncricket_) December 16, 2023
भारत ने IND vs ENG मैच में अपनी पहली पारी में 428 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और इसके बाद इंग्लैंड की टीम को 136 रन पर समेट दिया था।
15 टेस्ट मैच में पहली जीत
यह भारतीय टीम की इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू धरती पर 15 टेस्ट मैच में पहली जीत है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले सप्ताह होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में इस जीत से भारत का मनोबल बढ़ेगा।
Laughter, banter & joy! ☺️ 😎
𝗗𝗿𝗲𝘀𝘀𝗶𝗻𝗴 𝗥𝗼𝗼𝗺 𝗕𝗧𝗦 right after #TeamIndia's historic Test win over England 👏 👏
𝗗𝗢 𝗡𝗢𝗧 𝗠𝗜𝗦𝗦 🎥 🔽 #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/eUux8ukSNQ
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 16, 2023
पिछले 3 दिन में भारतीय टीम ने ऐसी कोई कमजोरी नहीं दिखाई जिससे यह लगे कि वह पिछले दो वर्षों में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही है। यह भारत का पिछले 9 साल में घरेलू धरती पर पहला टेस्ट मैच था।
दीप्ति रही सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों और विशेषकर दीप्ति के सामने जूझते हुए नजर आए। दीप्ति ने पहली पारी में 7 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
IND vs ENG मैच में भारत की पहली पारी में अर्धशतक जड़ने वाली दीप्ति को मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। विशाल लक्ष्य के सामने इंग्लैंड की टीम शुरू में ही लड़खड़ा गई।
ये भी पढ़ें:
Dhirendra Shastri: आज दिल्ली में कथा करेगें बागेश्वर सरकार, इस इलाके में ट्रैफिक रहेगा प्रभावित
Kharmas 2023: खरमास आज से शुरू, सभी मांगलिक कार्यों पर लगा ब्रेक, जानें राशियों का हाल
MP Weather Update: आगामी दिनों में मौसम में कोई बदलाव नहीं, जानें कैसा रहेगा आज प्रदेश का मौसम