Advertisment

IND vs ENG: भारत 175 रनों से आगे, जडेजा और अक्षर क्रीस पर डटे, राहुल की 86 रनों की शानदार पारी

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज के आज दूसरे दिन का अंत हुआ। भारत 7 विकेट खोकर इंग्लैंड से 175 रनों से आगे है।

author-image
Bansal News
IND vs ENG: भारत 175 रनों से आगे, जडेजा और अक्षर क्रीस पर डटे, राहुल की 86 रनों की शानदार पारी
  • जडेजा 81 रन बनाकर क्रीस पर
  • राहुल, श्रेयस और भरत ने संभाली पारी
  • हार्टले और रूट ने झटके 2-2 विकेट
Advertisment

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज के आज दूसरे दिन का अंत हुआ। भारत 7 विकेट खोकर इंग्लैंड से 175 रनों से आगे है। इस बीच क्रीस पर रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल डटे हुए हैं।

   जडेजा 81 रन बनाकर क्रीस पर

दिन की समाप्ति तक भारत का स्कोर 421 रनों पर 7 विकेट हैं, जिससे भारत 175 रनों से इंग्लैंड से आगे चल रहे हैं। इस बीच क्रीस पर जडेजा और अक्षर पटेल साझेदारी निभा रहे हैं। जडेजा 155 गेंदों पर 81 रन बनाकर खेल रहे हैं, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। उनका साथ दे रहे हैं अक्षर पटेल, जिन्होंने 62 गेंदों में 35 रन बना लिए हैं। उनकी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का मार है।

https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1750843859700236408

   राहुल, श्रेयस और भरत ने संभाली पारी

सुबह एक विकेट पर 119 रन से खेलने उतरी भारतीय टीम ने तीनों सत्र में 2-2 विकेट गंवाये। दिन के पहले ओवर में ही टीम ने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (80 रन) का विकेट गंवा दिया। भारत ने सुबह एक विकेट पर 119 रन से खेलना शुरू किया और पहले सत्र में दो विकेट गंवाये। लेकिन, इसके बाद के एल राहुल ने पारी को संभाला। उन्होंने 123 गेंदों में 86 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल हैं। इस बीच उनका साथ श्रेयस अय्यर ने दिया। इन दोनों की जोड़ी जमती दिख रही थी, लेकिन श्रेयस अपना विकेट खो बैठे। उन्होंने 63 गेंदों में 35 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का मारा।

Advertisment

https://twitter.com/sujeetsuman1991/status/1750849304280138226

   हार्टले और रूट ने झटके 2-2 विकेट

इस बीच युवा विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकार भारत ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने श्रेयस के बाद राहुल का साथ दिया और 81 गेंदों में 41 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 3 चौके मारे। पहले सत्र में दो विकेट गँवाने के बाद भारत ने अच्छी वापसी की और पूरे दिन अपना दबदबा बनाए रखा। इस बीच राहुल, भरत, जडेजा और अक्षर की बल्लेबाजी शानदार रही। इंग्लैंड के लिए टॉम हार्टले और जो रूट ने 2-2 विकेट प्राप्त किये।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें