India Vs England: भारत ने नागपुर वनडे अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया। शुभमन गिल ने 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वे मैन ऑफ द मैच रहे। श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने भी फिफ्टी लगाई। इंग्लैंड ने 47.4 ओवर में 248 रन बनाए थे। भारत ने 38.4 ओवर में 251 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। रविंद्र जडेजा ने जीता का चौका लगाया।
खराब शुरुआत के बाद डटे शुभमन गिल
249 रन के टारगेट का पीछा करने भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम के 19 रन के स्कोर पर दोनों ओपनर पैवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा ने 2 और यशस्वी जायसवाल ने 15 रन बनाए। इसके बाद श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और अक्षर पटेल ने शानदार बैटिंग की। शुभमन गिल ने 96 गेंदों पर 87 रन की पारी खेली और भारत की जीत तय कर दी। गिल ने अपनी पारी में 14 चौके जड़े।
अय्यर-अक्षर ने भी कमाल की बैटिंग
We don't want you to miss 👀 these 𝐌𝐀𝐗𝐈𝐌𝐔𝐌𝐒 😉💙#INDvENG #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndianspic.twitter.com/kPILgLuYhY
— Mumbai Indians (@mipaltan) February 6, 2025
भारत के लिए मिडिल ऑर्डर में श्रेयर अय्यर ने 36 गेंदों में 59 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं अक्षर पटेल ने 47 गेंदों में 52 रन बनाए। इसके बाद रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने आसानी से जीत भारत के नाम लिख दी। 68 गेंदें बाकी रहते हुए टीम इंडिया ने मैच जीत लिया। अब सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है।