Advertisment

IND vs ENG: पोप की शतकीय पारी से संभला इंग्लैंड, स्टंप तक बनाये 6 विकेट पर 316 रन

IND vs ENG: इंग्लैंड ने ओली पोप के नाबाद 148 रन की मदद से पहले टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप तक दूसरी पारी में 6 विकेट पर 316 रन बनाकर...

author-image
Bansal News
IND vs ENG: पोप की शतकीय पारी से संभला इंग्लैंड, स्टंप तक बनाये 6 विकेट पर 316 रन

हाइलाइट 

  • मैच चौथे दिन तक खिंचा 
  • पोप और रेहान अहमद क्रीस पर मौजूद
  • पोप ने करियर का 5वां टेस्ट शतक पूरा किया
  • अश्विन और बुमराह ने झटके 2-2 विकेट
Advertisment

IND vs ENG: इंग्लैंड ने ओली पोप के नाबाद 148 रन की मदद से पहले टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप तक दूसरी पारी में 6 विकेट पर 316 रन बनाकर भारत की उन्हें जल्दी समेटने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

   पोप और रेहान अहमद क्रीस पर मौजूद

इंग्लैंड ने इस तरह भारत पर 126 रन की बढ़त हासिल कर मैच को रोमांचक स्थिति में पहुंचाने की ओर कदम बढ़ाये। हालांकि उसके बस 4 विकेट बचे हैं। पोप के साथ रेहान अहमद 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत ने इग्लैंड के पहली पारी के 246 रन के जवाब में 436 रन बनाकर 190 रन की बढ़त हासिल की थी।

https://twitter.com/doncricket_/status/1751222020225069247

   मैच चौथे दिन तक खिंचा 

पोप ने ‘RGI स्टेडियम’ में गजब का संयम दिखाया और शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों की सारी कोशिश नाकाम कर दीं, जिन्हें उम्मीद थी कि वे तीसरे दिन ही इंग्लैंड की पारी खत्म कर देंगे, जबकि इंग्लैंड ने 163 रन पर 5 विकेट गंवा दिये थे। लेकिन पोप और बेन फोक्स (34 रन) ने छठे विकेट के लिए 104 रन की भागीदारी निभाकर भारतीय गेंदबाजों को निराश किया। इससे मैच चौथे दिन तक खिंच गया।

Advertisment

   पोप ने करियर का 5वां टेस्ट शतक पूरा किया

ऐसा नहीं था कि पोप ने स्पिनरों पर दबदबा बनाया हुआ था। वह कभी स्पिनरों तो कभी तेज गेंदबाजों की गेंदों से परेशान दिखे। जब वह 110 रन पर थे तो उन्हें जीवनदान भी मिला। रविंद्र जडेजा की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में वह बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर अक्षर पटेल के हाथों आउट होने से बचे। उन्होंने इंग्लैंड की पारी संभालते हुए 156 गेंद में भारत के खिलाफ अपना पहला और करियर का 5वां टेस्ट शतक पूरा किया।

   अश्विन और बुमराह ने झटके 2-2 विकेट

पर श्रेय फोक्स को भी दिया जाना चाहिए जिन्होंने परिपक्वता से खेलते हुए दूसरे छोर से पोप का पूरा साथ निभाया। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट हासिल किये। अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को एक एक विकेट मिला।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें