Advertisment

IND vs ENG Dream11 4th Test: क्या मैनचेस्टर टेस्ट में होगी भारत की वापसी? जानिए संभावित Dream11 टीम, पिच रिपोर्ट और अन्य

IND vs ENG Dream11 4th Test: जानिए IND vs ENG 4th Test Dream11 Prediction, Playing XI, पिच रिपोर्ट और मौसम की जानकारी। इंग्लैंड को सीरीज जीतने के लिए सिर्फ एक जीत की दरकार, भारत के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा।

author-image
Shashank Kumar
ENG vs IND Dream11 Prediction 4th Test

ENG vs IND Dream11 Prediction 4th Test

IND vs ENG 4th Test Dream11 Prediction: मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford Manchester pitch report) में भारत और इंग्लैंड के बीच 23 जुलाई से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मुकाबले में भारत के सामने वापसी की कड़ी चुनौती है। लॉर्ड्स में हुए तीसरे टेस्ट (Lord’s Test 2025) में रोमांचक मुकाबले के बाद इंग्लैंड ने 2-1 की बढ़त बना ली है और अब वह एक जीत से सीरीज अपने नाम कर सकता है।

Advertisment

इस मुकाबले में भारत को Dream11 Fantasy Cricket की दृष्टि से कई बदलावों से गुजरना पड़ सकता है क्योंकि चोटों के कारण तीन प्रमुख खिलाड़ी बाहर हो गए हैं। वहीं, इंग्लैंड की टीम ने Shoaib Bashir की जगह Liam Dawson को शामिल किया है।

[caption id="attachment_863286" align="alignnone" width="1005"]IND vs ENG 4th Test IND vs ENG 4th Test[/caption]

Dream11 के नजरिए से कौन खिलाड़ी होंगे असरदार?

Dream11 के लिए सही टीम बनाना इस मैच में काफी अहम साबित हो सकता है, खासतौर पर जब पिच तेज गेंदबाजों को शुरुआती मदद दे सकती है। Jasprit Bumrah और Mohammed Siraj जैसे गेंदबाजों को टीम में रखना जरूरी होगा, वहीं इंग्लैंड के Joe Root और Ben Stokes जैसे अनुभवी खिलाड़ी बल्लेबाजी क्रम में बड़ा योगदान दे सकते हैं।

Advertisment

Rishabh Pant (Dream11 Wicketkeeper Pick) विकेट के पीछे और बल्ले से दोहरा फायदा दे सकते हैं, जबकि Liam Dawson गेंदबाजी के साथ-साथ उपयोगी रन भी बना सकते हैं।

ENG vs IND Dream11 Playing XI सुझाव:

[caption id="attachment_863284" align="alignnone" width="999"]ENG vs IND Dream11 4th Test Team 1 ENG vs IND Dream11 4th Test Team 1[/caption]

[caption id="attachment_863283" align="alignnone" width="1065"]ENG vs IND Dream11 4th Test Team 2 ENG vs IND Dream11 Team 2[/caption]

Advertisment

पिच और मौसम की भूमिका अहम

मैनचेस्टर की पिच पर पहले दिन तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है, और जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच टूटेगी जिससे स्पिनरों को मदद मिल सकती है। पहले बल्लेबाजी करना (bat first advantage Old Trafford) इस मैदान पर फायदे का सौदा हो सकता है।

वहीं, मौसम विभाग के अनुसार पांचों दिन हल्की बारिश (Manchester weather forecast) की संभावना बनी हुई है, जिससे मैच की गति प्रभावित हो सकती है और ड्रा की स्थिति बन सकती है।

भारत की प्लेइंग 11 में मजबूरी में बदलाव

भारत के लिए यह मुकाबला सीरीज में वापसी करने का आखिरी मौका होगा। Nitish Kumar Reddy, Sarfaraz Khan और Kuldeep Yadav के चोट के कारण बाहर होने से टीम की बैलेंस पर असर पड़ा है। ऐसे में युवा Sai Sudharsan को मौका मिल सकता है, जबकि Anshul Kamboj को तेज गेंदबाजी आक्रमण में उतारा गया है।

Advertisment

कप्तान Shubman Gill पर नेतृत्व और बल्लेबाजी की दोहरी जिम्मेदारी होगी, जबकि KL Rahul और Yashasvi Jaiswal को ठोस शुरुआत देनी होगी।

[caption id="attachment_863287" align="alignnone" width="1075"]IND vs ENG Playing 11 IND vs ENG Playing 11[/caption]

इंग्लैंड vs इंडिया संभावित प्लेइंग 11

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्से

भारत: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (सी), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज

भारत के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति

England की टीम घर में आत्मविश्वास से भरपूर है और Lord’s टेस्ट में मिली जीत के बाद उनका मनोबल ऊंचा है। दूसरी ओर, Team India को अपनी गलतियों से सबक लेना होगा और इस टेस्ट में पूरी ताकत झोंकनी होगी। Dream11 Prediction के मुताबिक, इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले में भी फेवरेट मानी जा रही है, लेकिन भारत के पास पलटवार करने की क्षमता है।

चेतावनी – ड्रीम11 की ये टीम लेखक की सोच-समझ के आधार पर बनाई गई है। आप इसमें अपने अनुसार बदलाव कर सकते हैं। अगर आपको इस टीम से आर्थिक नुकसान होता है तो इसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।

ये भी पढ़ें:   International Hirox Competition: भोपाल की 2 महिला फिटनेस प्लेयर ने 1.32 घंटा 4 सेकेंड्स में पूरे किए 8 किमी के 8 स्टेप्स

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

FAQs

1. IND vs ENG 4th Test 2025 कब और कहां खेला जा रहा है?
उत्तर: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है।

2. पिच रिपोर्ट क्या कहती है Old Trafford की?
उत्तर: ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच शुरूआत में तेज गेंदबाजों को मदद देती है और बाद में स्पिनरों को सहारा मिलता है।

3. भारत की प्लेइंग 11 में कौन-कौन चोटिल होने के कारण बाहर हैं?
उत्तर: भारत के लिए Nitish Reddy, Sarfaraz Khan और Kuldeep Yadav चोट के कारण बाहर हो गए हैं।

KL Rahul jasprit bumrah Yashasvi Jaiswal Shubman Gill IND vs ENG 4th Test Dream11 Prediction England vs India 2025 India vs England Test Series Dream11 Old Trafford pitch report IND vs ENG today match fantasy tips ENG vs IND playing XI Manchester weather cricket test match Dream11 today match prediction IND ENG England vs India Test Series 2025 Dream11 Prediction Old Trafford Pitch and Weather Report for ENG vs IND England vs India 4th Test Match Preview
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें