/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/IND-VS-ENG-1-2.jpg)
IND VS ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 106 रन से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी की है. भारतीय टीम ने लगातार इंग्लैंड के विकेट चटकाए और इंग्लैंड को कहीं भी वापसी का मौका नहीं दिया.
इंग्लिस टीम का बैजबॉल रणनीति से खेलना भी (IND VS ENG) के मैच में उनकी हार का बड़ा कारण रहा. बैजबॉल फॉर्मेट में इंग्लिस टीम टेस्ट मैच में वनडे की तरह फास्ट खेल रही थी. जिससे उनके विकेट गिरते गए और टीम को हार का सामना करना पड़ा.
बैजबॉल शब्द का इस्तेमाल क्रिकेट में आक्रामक बल्लेबाजी के लिए किया जाता है. इसका नाम इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम के निक नेम ‘बैज’ के नाम पर पड़ा.
भारत के खिलाफ आक्रामक रवैया इंग्लैंड को पड़ा भारी
(IND VS ENG) टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में भी बैजबॉल की रणनीति से खेलते हुए भारत को 28 रन से हराया था. इस मैच में जीत के बाद इंग्लिस टीम ने दूसरे टेस्ट में भी आक्रामक रवैया अपनाया लेकिन इसबार उन्हें सफलता नहीं मिली.
दूसरे टेस्ट मैच में भारत के 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने शुरूआत से तेज बल्लेबाजी की. टॉप और मिडिल आर्डर ने तेजी आक्रामक शॉट्स खेलने के चलते अपने विकेट गंवाए. लंच से पहले इंग्लैंड ने 28.4 ओवर में 5 विकेट गंवाए और केवल 127 रन ही बनाए.
भारत ने स्पिन के साथ भी इंग्लिस खिलाड़ियों पर अटैक किया. अश्विन ने इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को चलता किया और पूरी इंग्लैंड टीम 292 रन पर ही ढेर हो गई.
हार के बाद उड़ा बैजबॉल का मजाक
इंग्लैंड टीम के कोच मैकुलम प्री मैच सेशन में भी कॉन्फिडेंट नजर आ रहे थे. मैच (IND VS ENG) शुरू होने से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंन कहा था कि ‘हम वैसा ही खेलेंगे जैसा पिछले 2 सालों से खेलते आए हैं. फिर हार या जीत मायने नहीं रखती. लक्ष्य चाहे 600 का हो हम आक्रामक रवैया अपनाएंगे’
इंग्लिस टीम के इस ओवर कॉन्फिडेंस पर हार के बाद क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर चुटकी ली. आईसीटी फैन नाम के यूजर ने इंग्लैंड का मजाक उड़ाते हुए लिखा, 'इंग्लैंड के पास बैजबॉल है तो हमारे पास बूम-बूम बुमराह है'.
https://twitter.com/Delphy06/status/1754435493473751376
बता दें इंग्लैंड ने क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट में स्लो खेलने के पारंपरिक तरीके को बदलने के लिए बैजबॉल की शुरूआत की है. बीते 2 साल से इंग्लैंड की टीम इसी रणनीति से टेस्ट में क्रिकेट खेल रही है.
इस दौरान इंग्लैंड ने 11 में से 8 मुकाबले में जीत दर्ज की. ये सभी मुकाबले इंग्लैंड बैजबॉल की रणनीति से खेले. हालांकि सभी मुकाबले इंग्लैंड और पाकिस्तान की तेज पीच पर खेले गए थे.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें