Advertisment

IND vs ENG 3rd Test: पहली पारी में भारत ने बनाए 445 रन, इंग्लैंड की पारी शुरू

IND vs ENG 3rd Test: तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भारत ने बनाए 445 रन, मार्क वुड ने भारत के 4 विकेट लिए. इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू,

author-image
Bansal news
IND vs ENG 3rd Test: पहली पारी में भारत ने बनाए 445 रन, इंग्लैंड की पारी शुरू

 हाइलाइट्स

  • तीसरे टेस्ट का दूसरे दिन का खेल जारी 
  • पहली पारी में भारत ने 445 रन बनाए
  • मार्क वुड ने भारत के 4 विकेट लिए
Advertisment

   2.00 PM

    इंग्लैंड का स्कोर 16/0

इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉले और बेन डकेट क्रीज पर मौजूद

   1.40 PM

   भारत की पहली पारी समाप्त बनाए 445 रन

मार्क वुड ने भारत के चार विकेट चटकाए,

   11.40 AM

   दूसरे दिन लंच तक भारत 388/7:

जुरेल और अश्विन के बीच 50 रनों की पार्टनरशिप पूरी, दोनों नाबाद  लौट, भारत ने  दूसरे दिन के पहले सेशन में 2 विकेट खोए और 62 रन जोड़े,

   9.52 AM: 

   भारत का सातवां विकेट गिरा 

दूसरे दिन का खेल जारी. भारत का स्कोर 331/7 रविंद्र जडेजा 112 रन बनाकर आउट हुए.

IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला जा रहा है. गुरूवार को पहले दिन का खेल खत्म, भारत ने पहले दिन 5 विकेट खोकर  326 रन  बनाए.  भारत के 3 विकेट 33 रन पर गिर गए थे. उसेक बाद रोहित शर्मा और जडेजा ने पारी को संभाला. भारतीय कप्तान शतकीय पारी खेली. 131 के निजी स्कोर पर रोहित शर्मा आउट हो गए.

Advertisment

   संबंधित खबर: IND vs ENG 3rd Test: पहली पारी में मजबूत स्थिति में पहुंचा भारत, कप्तान रोहित के बाद रविंद्र जडेजा का भी शतक; 300 पार हुआ भारत का स्कोर

   जडेजा और रोहित ने की  204 की साझेदारी

रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा की 204 रन की साझेदारी ने भारत के स्कोर कार्ड को 250 पार पहुंचाया. इसके बाद रोहित शर्मा आउट हो गए. रोहित के बाद जडेजा ने सरफराज के साथ साझेदारी की और अपना शतक पूरा किया. रविंद्र जडेजा की गलत कॉल पर सरफराज रन आउट हो गए.

   सरफराज ने 66 गेंदों पर 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली

सरफराज ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच (IND vs ENG 3rd Test) में फिफ्टी लगाई. सरफराज ने 48 गेंद में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. 66 बॉल पर 62 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद सरफराज आउट हो गए.

Advertisment

   रोहित शर्मा सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान

रोहित ने इस मैच में 3 सिक्स लगाए.  इससे वे इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले पहले भारतीय बन गए. पहले ये रिकॉर्ड 211 सिक्स के साथ धोनी के नाम था. अब यह खास रिकॉर्ड 212 सिक्स के साथ रोहित के नाम हो गया है.

IND vs ENG Ravindra Jadeja 3rd test IND vs ENG 3rd Test
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें