हाइलाइट्स
-
भारत की टेस्ट इतिहास में सबसे बढ़ी जीत
-
दूसरी पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 122 रनों पर ढेर हुई
-
भारत ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई
IND vs ENG 3rd Test: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 434 रनों से हराकर टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. भारत ने टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई है. राजकोट में खेले गए सीरीज के तीसरे मुकाबले (IND vs ENG 3rd Test) में भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. इसके बाद 430 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित की थी. इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में 122 रनों पर ढेर हो गई.
🚨 𝙍𝙚𝙘𝙤𝙧𝙙 𝘼𝙡𝙚𝙧𝙩! 🚨
With a winning margin of 434 runs in Rajkot, #TeamIndia register their biggest Test victory ever 👏🔝
A historic win courtesy of some memorable performances 👌👌
Scorecard ▶️ https://t.co/FM0hVG5X8M#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/nXbjlAYq7K
— BCCI (@BCCI) February 18, 2024
मैच के अहम पल
इंग्लैंड की टेस्ट इतिहास में यह दूसरी सबसे बड़ी हार है. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक लगाया. वे एक टेस्ट सीरीज में 2 दोहरे शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने. उन्होंने तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 214 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा ने पहली पारी में शतक लगाया था. उन्होंने 131 रन बनाए थे. रवींद्र जडेजा ने भी पहली पारी में शतक जमाया उन्होंने 112 रन बनाए थे.
इतिहास की सबसे बड़ी जीत
भारत ने टेस्ट में यह सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. इसके पहले भारत ने 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 372 रनों की सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी. टेस्ट इतिहास में यह दुनिया की आठवीं सबसे बड़ी जीत है. वहीं सबसे बड़ी जीत टेस्ट इतिहास में 675 रनों की है. जो इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर 1928 में दर्ज की थी.
बता दें सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा. चौथे मैच में जीतने के साथ भारत सीरीज पर कब्जा कर लेगा. जिससे भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए राह और आसान होगी. तीसरे मैच (IND vs ENG 3rd Test) में जीत के साथ टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में भारत 50 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गया है.