Advertisment

भारत ने दूसरा टी-20 मैच भी जीता: रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड काे 2 विकेट से हराया, तिलक की शानदार पारी

IND vs ENG Second T-20: भारत की सीरीज में 2-0 से बढ़त, दूसरे मैच में इंग्लैंड को 2 विकेट से दी मात

author-image
BP Shrivastava
भारत ने दूसरा टी-20 मैच भी जीता: रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड काे 2 विकेट से हराया, तिलक की शानदार पारी

IND vs ENG Second T-20: भारत और इंग्लैंड बीच पांच टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई में खेला गया है। यहां इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 166 रन का टारगेट दिया। जिसे भारत ने 2 विकेट शेष रहते हासित कर लिया। भारत की तरफ से तिलक वर्मा ने 55 गेंद पर 72 रन की शानदार पारी खेली। पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में 28 जनवरी को खेला जाएगा।

Advertisment

तिलक सबसे अच्छा साथ वॉशिंगटन ने दिया

भारत ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 2 विकेट से हरा दिया है। यह जीत भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे उन्हें सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल हो गई है।भारतीय टीम की शुरुआत खराब हुई थी। एक समय 78 रन पर पांच बल्लेबाज आउट हो चुके थे। स्थिति नाजुक लग रही थी, लेकिन एक छोर को थामे तिलक वर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी जारी रखी। उनका सबसे अच्छा साथ वॉशिंगटन सुंदर (26) दिया। जिससे टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा। वॉशिंगटन ने 19 गेंदों में 26 रन बनाए। जिसमें 3 चौके और एक छक्का शामिल है। वॉशिंगटन भारतीय पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे।

तिलक ने 55 गेंदों में बनाए नाबाद 72 रन

तिलक वर्मा ने 55 गेंदों में नाबाद 72 रन बनाए। जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड द्वारा दिए गए 166 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया।

इंग्लैंड की पारी

इंग्लैंड की ओर से जोस बटलर ने 30 गेंदों में 45 रन बनाए, जबकि ब्रायडन कार्स ने 31 रनों की पारी खेली। लेकिन उनकी पारियों के बावजूद इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 165 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, और अब उन्हें अगले मैच में सीरीज जीत के लक्ष्य के साथ उतरना होगा।

Advertisment

कमबैक के लिए तैयार हैं ‘लाला’: 26 महीने बाद खेलेते नजर आएंगे Mohammed Shami, इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था आखिरी T20I मैच

Ind vs Eng T20I Mohammed Shami Comeback

Ind vs Eng T20I Mohammed Shami Comeback: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज आज 22 जनवरी से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता क ईडेन गार्डंस में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में सबकी नजर टी20 इंटरनेशनल में 26 महिने बाद वापसी कर रहे मोहम्मद शमी पर टिकी होंगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Chennai IND vs ENG India vs England Team india abhishek sharma tilak varma Varun Chakravarthy India vs England Chennai India vs England T20 Match India vs England Match Result India vs England Chennai T20 Match Suryakumar Yadav India vs England
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें