Advertisment

IND Vs END 2nd Test Day 4: बर्मिंघम में पहली बार जीती टीम इंडिया, दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से हराया

IND Vs END 2nd Test Day 4: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच

author-image
anurag dubey
IND Vs END 2nd Test Day 4: बर्मिंघम में पहली बार जीती टीम इंडिया, दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से हराया

हाइलाइट्स 

  • भारत ने बर्मिंघम में 58 साल में पहली टेस्ट जीत हासिल की
  • दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन से हराया
  • 336 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली
Advertisment

IND Vs END 2nd Test Day 4: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। टीम इंडिया ने मेजबान इंग्लैंड को 336 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। यह इंग्लैंड की धरती पर रन के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है, जो इससे पहले 2024 में 434 रन से जीत दर्ज की थी।

https://twitter.com/BCCI/status/1941900957589327955

एजबेस्टन में पहली जीत

भारत ने बर्मिंघम में 58 साल में पहली टेस्ट जीत हासिल की है, इससे पहले यहां खेले 8 टेस्ट में से 7 में हार और 1 ड्रॉ रहा था। कप्तान शुभमन गिल ने दोनों पारियों में शतक लगाया, पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए, जिससे उनके नाम कुल 430 रन हो गए। आकाश दीप ने मैच में 10 विकेट लिए, जिसमें पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 6 विकेट शामिल हैं। इंग्लैंड को 608 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम 271 रन पर ऑलआउट हो गई, जिससे भारत को 336 रन से जीत मिली है ।

https://twitter.com/VVSLaxman281/status/1941900283073949837

वीवीएस लक्ष्मण की बधाई 

इस शानदार जीत के बाद सोशल मीडिया x पर लिखा कि  शानदार जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई! टीम की जुझारूपन और दृढ़ता को देखना अद्भुत था। बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने और टीम का इतने धैर्य के साथ नेतृत्व करने के लिए शुभमन को बधाई। आपकी कप्तानी की शानदार शुरुआत। शिराज का भी शानदार प्रदर्शन रहा। 

Advertisment

रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत

Run MarginOpponentVenueYear
336EnglandBirmingham2025
318West IndiesNorth Sound2016
304Sri LankaGalle2017
295AustraliaPerth2024
279EnglandLeeds1986

कप्तान शुभमन गिल ने क्या कहा 

पहले गेम के बाद हमने जितनी भी बातें कीं, वे सभी सही थीं। हमारी गेंदबाजी और फील्डिंग देखने लायक थी। हमें पता था कि अगर हम इस तरह के विकेट पर 400-500 रन बना लेते हैं, तो हम खेल में बने रहेंगे। हर बार हम इतने सारे कैच नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने बहुत दिल से गेंदबाजी की। जिस एरिया और लेंथ पर उन्होंने हिट किया, वह गेंद को दोनों तरफ घुमा रहा था। इस तरह के विकेट पर ऐसा करना मुश्किल है। मैं कहूंगा कि मैं अपने खेल के साथ सहज महसूस कर रहा हूं। अगर हम मेरे योगदान से सीरीज जीतते हैं, तो मुझे खुशी होगी। मैंने पहले भी कहा है, एक बल्लेबाज के रूप में खेलना चाहता हूं, एक बल्लेबाज के रूप में सोचना चाहता हूं। निश्चित रूप से (बुमराह लॉर्ड्स में वापस?)। इसके लिए बहुत उत्साहित हूं। संभवतः दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित स्टेडियम। एक बच्चे के रूप में आप इसका सपना देखते हैं।

— BCCI (@BCCI) July 6, 2025

IND vs ENG Ind vs Eng Live Score England Vs India IND vs ENG Test live score IND vs ENG 2nd Test match Day 5 IND vs ENG Test match live score Eng vs India live score Eng vs India Day 5 live score
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें