/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/yyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyyy-1.jpg)
IND vs BAN: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 राउंड के मुकाबले में 2 नवंबर को खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को भारत के हाथों 5 रन से हार का सामना करना पड़ा। वहीं अब हार की वजह को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बाते कही जा रही है। अब बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने भारत संग मिली हार पर अपनी बेबाक राय रखी है। शाकिब ने कहा कि हमने बहुत अधिक करीबी मैच नहीं खेले हैं जिस वजह से हमे हार मिली है।
खेलने का कम अनुभव
भारत के खिलाफ मिली करीबी हार पर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा कि उनकी टीम को छोटे फॉर्मेट में इस तरह की परिस्थितियों में खेलने का कम अनुभव है जिसके कारण उन्हें हार मिली। उन्होंने कहा, 'यह भावनाओं और अनुभव की कमी का संयोजन था। मैं 9 ओवर में 85 रन के बारे में सोच रहा था। भुवनेश्वर कुमार ने अपना स्पेल पूरा कर लिया था। हमने बहुत अधिक करीबी मैच नहीं खेले हैं और इसलिए नहीं जानते हैं कि इस तरह के मैचों को कैसे जीता जाता है।' साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे सामने पहले 185 और बाद में 151 रन का लक्ष्य था जिन्हें हासिल किया जा सकता था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम जीत दर्ज नहीं कर पाए।
बता दें कि भारतीय टीम कोहली टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोहली और राहुल की पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन बोर्ड पर टांग दिए। जवाब में बारिश के कारण 16 ओवर में 151 का लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम टार्गेट से महज 5 रन दूर रह गई।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें