Advertisment

IND vs BAN: हार पर शाकिब अल हसन की बेबाक राय, बताया हार का गुनहगार कौन?

author-image
Bansal News
IND vs BAN: हार पर शाकिब अल हसन की बेबाक राय, बताया हार का गुनहगार कौन?

IND vs BAN: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 राउंड के मुकाबले में 2 नवंबर को खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को भारत के हाथों 5 रन से हार का सामना करना पड़ा। वहीं अब हार की वजह को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बाते कही जा रही है। अब बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने भारत संग मिली हार पर अपनी बेबाक राय रखी है। शाकिब ने कहा कि हमने बहुत अधिक करीबी मैच नहीं खेले हैं जिस वजह से हमे हार मिली है।

Advertisment

खेलने का कम अनुभव

भारत के खिलाफ मिली करीबी हार पर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा कि उनकी टीम को छोटे फॉर्मेट में इस तरह की परिस्थितियों में खेलने का कम अनुभव है जिसके कारण उन्हें हार मिली। उन्होंने कहा, 'यह भावनाओं और अनुभव की कमी का संयोजन था। मैं 9 ओवर में 85 रन के बारे में सोच रहा था। भुवनेश्वर कुमार ने अपना स्पेल पूरा कर लिया था। हमने बहुत अधिक करीबी मैच नहीं खेले हैं और इसलिए नहीं जानते हैं कि इस तरह के मैचों को कैसे जीता जाता है।' साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे सामने पहले 185 और बाद में 151 रन का लक्ष्य था जिन्हें हासिल किया जा सकता था। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम जीत दर्ज नहीं कर पाए।

बता दें कि भारतीय टीम कोहली टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोहली और राहुल की पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन बोर्ड पर टांग दिए। जवाब में बारिश के कारण 16 ओवर में 151 का लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम टार्गेट से महज 5 रन दूर रह गई।

cricket news virat kohli KL Rahul cheating T20 World Cup Hardik Pandya Mohammed Shami t20 world cup 2022 indian cricket indian team Arshdeep Singh Ind vs Ban india vs bangladesh hashtag cheating trend ind vs ban match ind vs ban match highlights Shakib Al Hasan on ind vs ban Virat Kohli vs Shakib Al Hasan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें