Advertisment

IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश मैच से पहले शाकिब के इस बयान ने मचाई सनसनी, बोले हम वर्ल्ड कप जीतने नहीं आए

author-image
Bansal News
IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश मैच से पहले शाकिब के इस बयान ने मचाई सनसनी, बोले हम वर्ल्ड कप जीतने नहीं आए

एडिलेड। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को यह स्वीकार करने में कोई गुरेज नहीं कि उनकी टीम टी20 विश्व कप में खिताब की दावेदार नहीं है और भारत के खिलाफ बुधवार को होने वाले मैच में जीत उलटफेर मानी जाएगी। बांग्लादेश और भारत दोनों के तीन मैचों में चार अंक हैं। शाकिब ने मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा,‘‘ हम यहां विश्वकप जीतने के लिए नहीं आए हैं लेकिन भारत कप जीतने के लक्ष्य के साथ आया है। अगर हम कल जीत दर्ज करते हैं तो यह उलटफेर भरी जीत होगी। भारत कल जीत का प्रबल दावेदार होगा ।’’ एडिलेड का सर्द मौसम परेशानियां खड़ी कर सकता है और ऐसे में परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना महत्वपूर्ण होगा।

Advertisment

शाकिब ने कहा,‘‘ यह थोड़ा परेशानी भरा होगा। होबार्ट में बड़ी ठंड थी और यहां भी ठंड है। ठंड से सामंजस्य बिठाना मुश्किल होता है लेकिन अधिकतर खिलाड़ी कभी न कभी यहां खेले हैं। आप मौसम को नहीं बदल सकते। हमें इससे तालमेल बिठाना होगा।’’ शाकिब को सूर्यकुमार यादव को पिछले एक साल में भारत का सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज बल्लेबाज बताने में झिझक नहीं लेकिन उन्होंने कहा कि बांग्लादेश को प्रत्येक भारतीय बल्लेबाज पर नजर रखने की जरूरत है।

उन्होंने कहा,‘‘ अगर आप अच्छा नहीं खेलते हो तो आप भारत के लिए विश्वकप नहीं खेल रहे होते। उनका बल्लेबाजी क्रम बेजोड़ है।’’ शाकिब ने मैच के लिए अपनी रणनीति का खुलासा नहीं किया। उन्होंने कहा,‘‘ हम रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे लेकिन यह जरूरी नहीं कि वह कारगर साबित होगी। हमारे सभी 11 खिलाड़ी काबिल हैं और हम अपने मजबूत पक्षों के सहारे अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।’’

india Bangladesh BCCI cricket news sports news विराट कोहली virat kohli KL Rahul T20 World Cup Cricket News in Hindi Sports News In Hindi Team india टीम इंडिया रोहित शर्मा t20 world cup 2022 indian cricket indian team टी20 वर्ल्ड कप 2022 cricket records Cricket Rules Ind vs Ban cricket facts shakib al hasan Shakib Al Hasan interview Shakib Al Hasan on ind vs ban match Shakib Al Hasan on team india शाकिब अल हसन"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें