Advertisment

IND vs BAN: भारत की हार में ये 5 खिलाड़ी रहे  विलेन, खराब खेल से मैच डुबाया

author-image
Bansal News
IND vs BAN: भारत की हार में ये 5 खिलाड़ी रहे  विलेन, खराब खेल से मैच डुबाया

IND vs BAN: जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम पहले ही 0-1 से पीछे थी वहीं टीम इंडिया को दूसरे वनडे में भी बांग्लादेश के हाथों 5 रन से हार झेलनी पड़ी। इस के साथ भारतीय टीम ने सीरीज भी गवां दी है। दूसरे वनडे में भारत के कई स्टार प्लेयर्स प्रदर्शन देने में नाकाम रहे। आईए जानते है कौन से है वो 5 खिलाड़ी जो रहे भारत के हार का विलेन।

Advertisment

1) केएल राहुल

जहां पहले वनडे में भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल ने भारत की पारी को संभाला था लेकिन एक बार फिर वह दूसरे वनडे में विफल साबित हुए। जब टीम इंडिया को सबसे ज्यादा रनों की आवश्यकता थी, तब वह टीम की नाव बीच मंझधार में छोड़कर पवेलियन लौट गए। उन्होंने मैच में महज 14 रन बनाए।

1) शिखर धवन

कहते है कि जब टीम स्कोर चेज कर रही होती है तब टीम को अच्छी शुरूआत देना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। लेकिन विराट के साथ ओपनिंग करने उतरे शिखर धवन , भारत को अच्छी शुरूआत देने में नाकाम रहे। धवन ने मात्र 10 गेंदों में 8 रन बनाए।

3) विराट कोहली

रोहित शर्मा के चोटिल हो जाने को बाद शिखर धवन के साथ ओपनिंग करने उतरे विराट कोहली दूसरे वनडे में भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 5 रन बनाए। टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर पर दबाव आ गया था।

Advertisment

4) शार्दुल ठाकुर

भारतीय टीम में एक ऑलराउंडर के तौर पर खेल रहे शार्दुल खिलाड़ी कमाल नहीं दिखा सकें। अपने 10 ओवर में वह कोई विकेट नहीं ले सके और 47 रन दिए। वहीं बल्लेबाजी डिपार्मेंट में उनका बल्ला नहीं चला। वह सिर्फ 7 रन ही बना पाए।

5) मोहम्मद सिराज

सिराज भी दूसरे वनडे में कमाल नहीं दिखा सके। वह एक बार फिर काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 10 ओवर में 73 रन लुटा दिए।

बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम खराब शुरूआत के बावजूद मेहदी हसन के 100 और महमूदुल्लाह के 77 रनों की बदौलत 271 रन का स्कोर बोर्ड पर टांग दिया। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर एक बार फिर विफल रहा। श्रेयस अय्यर के 82 रन और अक्षर पटेल के 56 रनों ने टीम इंडिया के लिए उम्मीद बचाए रखी। लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद भारतीय पारी लड़खड़ती चली गई। अंत में कप्तान रोहित शर्मा टूटे अंगूठे के साथ ही मैदान पर उतर आए । उन्होंने 51 रन बनाकर भारतीय टीम के लिए संघर्ष जरूर किया लेकिन मैच में भारत को जीत नहीं दिला सके। भारतीय टीम महज 5 रन से हार गई। सीरीज में भारतीय टीम 0-2 से पीछे है। ऐसे में सम्मान बचाने के लिए तीसरा वनडे खेलेगी।

Advertisment
virat kohli KL Rahul Rohit Sharma shardul thakur siraj Ind vs Ban india vs bangladesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें