/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/aaaaaaaaaaaaaaaaaa.jpg)
IND VS BAN: बीते रविवार 4दिसंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मुकाबला मीरपुर में खेला गया। जहां करीबी मुकाबले में टीम इंडिया को 1 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं पहले वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए टीम इंडिया पर मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। ICC के एक बयान के अनुसार, मैच रेफरी के ICC एलीट पैनल के रंजन मदुगले ने भारत के लक्ष्य से चार ओवर कम होने के बाद जुर्माना लगाया।
बता दें कि खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है, जो आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहता है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अपराध कबूला और प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी।
मैच की बात करें तो भारत बांग्लादेश से एक विकेट से हार गया। मेजबान टीम के पास तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 41.2 ओवर में महज 186 रन पर समेट दिया। केएल राहुल (70 गेंदों में 73 रन) भारत के लिए अकेले लड़े थे क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा (27), शिखर धवन (7) और विराट कोहली (9) जैसे बड़े नाम रन बनाने में नाकाम रहे। पांचवें विकेट के लिए केएल और वाशिंगटन सुंदर के बीच 60 रन की साझेदारी सबसे बड़ी साझेदारी रही। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन (5/36) और एबादोत हुसैन (4/47) ने भारतीय पारी को तहस नहस कर दिया।
187 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम भी 9.1 ओवर में 26/2 पर संघर्ष कर रही थी। लिटन दास, कप्तान (41) और शाकिब (29) के बीच 48 रन की साझेदारी ने बांग्लादेश को फिर से मैच में ला दिया। भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम को 136/9 पर समेटने के लिए जबरदस्त संघर्ष किया। लेकिन अंत में हरफनमौला मेहदी हसन मिराज के 38 रन की पारी ने मेजबान भारत को 1 विकेट से हरा दिया। गेंद के साथ 38 * और 1/43 के अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मिराज 'मैन ऑफ द मैच' थे।
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (3/32) और वाशिंगटन सुंदर (2/17) ने मेन इन ब्लू के लिए कसी हुई गेंदबाजी की। पदार्पण कर रहे कुलदीप सेन (दो विकेट), दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर (एक विकेट) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन भारत के लिए वह अंतिम विकेट नहीं ले सके।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें