Advertisment

IND vs BAN: कोहली के 48वें शतक की मदद से भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा

IND vs BAN: विराट कोहली ने विजयी छक्का जड़कर अपने वनडे करियर का 48वां शतक पूरा किया जिससे भारत ने गुरुवार को बांग्लादेश...

author-image
Bansal News
IND vs BAN: कोहली के 48वें शतक की मदद से भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंदा

IND vs BAN: विराट कोहली ने विजयी छक्का जड़कर अपने वनडे करियर का 48वां शतक पूरा किया जिससे भारत ने गुरुवार को बांग्लादेश को 51 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट से हराकर वनडे वर्ल्ड कप में अपना विजय अभियान जारी रखा।

Advertisment

41.3 ओवर में जीती भारत

रोहित शर्मा (40 गेंद पर 48 रन) और शुभमन गिल (55 गेंद पर 53 रन) में पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद कोहली का बल्ला चला और उन्होंने 97 गेंद पर नाबाद 103 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल हैं।

उन्होंने केएल राहुल (नाबाद 34) के साथ चौथे विकेट के लिए 83 रन जोड़कर भारत का स्कोर 41.3 ओवर में 3 विकेट पर 261 रन तक पहुंचाया। बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत के बावजूद 8 विकेट पर 256 रन ही बना पाया।

कोहली ने 26 हजार रन पूरे किए

बांग्लादेश की तरफ से लिटन दास ने 66, उनके सलामी जोड़ीदार तंजीद हसन ने 51 और महमुदुल्लाह ने 46 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट लिए। भारत की लगातार यह चौथी जीत है जिससे उसने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को पंख लगाए।

Advertisment

भारत ने 4 मैच में 4 जीत से न्यूजीलैंड की बराबरी कर ली है लेकिन कीवी टीम बेहतर रन रेट के आधार पर टॉप पर बनी हुई है। कोहली ने हसन महमूद और नासुम अहमद पर छक्के जड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 26000 रन पूरे किए।

कोहली ने नासुम पर विजयी छक्का लगाया और सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड की तरफ कदम बढ़ाए। भारतीय पारी के शुरू में रोहित आक्रामक मूड में थे। रोहित ने 7 चौके और दो छक्के लगाए।

कोहली ने माहेला जयवर्धने को छोड़ा पीछे

गिल ने 50 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इसके तुरंत बाद वह मेहदी हसन मिराज की गेंद हवा में लहराकर पवेलियन लौट गए। उनकी पारी में 5 चौके और दो छक्के शामिल हैं। उनकी जगह लेने के लिए उतरे श्रेयस अय्यर (19) ने भी मिराज की गेंद हवा में खेलकर अपना विकेट इनाम में दिया।

Advertisment

इस बीच कोहली ने 48 गेंद पर अपना पचासा पूरा किया और इस दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंचे। उन्होंने श्रीलंका के माहेला जयवर्धने (25957 रन) को पीछे छोड़ा।

BANके ओपनर्स ने दी शानदार शुरुआत

बांग्लादेश का स्कोर एक समय बिना किसी नुकसान के 93 रन था। कुलदीप यादव ने भारत को पहली सफलता जबकि जडेजा ने दूसरी सफलता दिलाई।

इसके बाद बांग्लादेश के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए। जडेजा ने 10 ओवर में 38 रन दे कर दो विकेट लिए और इसके अलावा मुशफिकुर रहीम का डाइव लगाकर शानदार कैच भी लिया। तंजीद 43 गेंद पर 51 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। यह वनडे में उनका पहला अर्धशतक है।

Advertisment

लिटन दास ने 82 गेंद पर 7 चौकों की मदद से 66 रन बनाए। तंजीद और लिटन दास ने 93 रन जोड़े जो वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की तरफ से पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।

रहीम ने 38 रन का उपयोगी योगदान दिया। पारी के अंतिम चरण में महमूदुल्लाह ने 36 गेंद पर 46 रन की आक्रामक पारी खेली जिसने 3 चौके और इतने ही छक्के शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: 

Navratri Festival 2023: मुंगेली में नवरात्रि की धूम, गरबा आयोजन में बड़ी संख्या में पहुंच रहे युवक-युवतियां

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में पैर मुड़ने के बाद पंड्या बाहर, जानें पूरी खबर

MP Weather Update: सुबह शाम ठंड, दिन में जला रही धूप, कैसा रहेगा आने वाला मौसम

MP Elections 2023: कमलनाथ के गढ़ में प्रहलाद पटेल ने संभाला मौर्चा, आदिवासियों के घर किया भोजन

Current Affairs Quiz in Hindi: 18 अक्टूबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

world cup 2023, icc world cup 2023, ind vs ban, india vs bangladesh

virat kohli KL Rahul Rohit Sharma jasprit bumrah Hardik Pandya Mohammed siraj Ravindra Jadeja Kuldeep Yadav shardul thakur world cup 2023 Shreyas Iyer Shubman Gill Ind vs Ban india vs bangladesh Mushfiqur Rahim icc world cup 2023 liton das Mustafizur Rahman Shoriful Islam Nasum Ahmed Hasan Mahmood Mahmudullah Mehdi Hasan Miraj Nazmul Hussain Shanto Tanjeed Hasan Tauheed Hridayoy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें