Advertisment

IND VS BAN TEST: पहले टेस्ट में भारत की विशाल जीत, बांग्लादेश को 188 रनों से रौंदा

author-image
Bansal News
IND VS BAN TEST: पहले टेस्ट में भारत की विशाल जीत, बांग्लादेश को 188 रनों से रौंदा

IND VS BAN TEST: भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच में भारत ने बड़ी जीत हासिल कर ली है। चटोग्राम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में 513 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही बांग्लादेश की टीम अक्षर पटेल और कुलदीप के तूफान में टिक नहीं सकी और 324 रन पर ऑलआउट हो गई है। इस जीत के साथ ही भारत ने 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इसके अलावा टेस्ट चैंपियनशिप में भी भारत तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है।

Advertisment

जानें मैच का लेखा-जोखा

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने टीम इंडिया ने टेस्ट की पहली पारी में 404 रन बनाए थे। तो वहीं पहले पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 150 रन पर सिमट गई थी। जबकि दूसरी इंनिग में गिल और पुजारा की शतकों की बदौलत टीम इंडिया ने 258 रन पर ईनिंग डिक्लेयर कर दी। जिसके बाद बांग्लादेश को 513 रन का लक्ष्य मिला।

लक्ष्य का पीछा कर रही बांग्लादश ने टेस्ट के चौथे दिन खूब संघर्ष किया। बांग्लादेश ने चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों का जमकर सामना किया और आखिर में दिन का खेल 272 रन पर 6 विकेट के साथ खत्म किया। हालांकि पांचवें दिन बांग्लादेश की टीम अक्षर पटेल और कुलदीप के तूफान के सामने टिक नहीं सकी और 324 रन पर ही सिमट गई। दूसरी ईनिंग में अक्षर(4) और कुलदीप(3) की जोड़ी ने 7 विकेट हासिल किए। वहीं पूरे मैच में 8 विकेट लेने के लिए कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Advertisment

टेस्ट चैंपियनशिप में नंबर-3 स्थान पर

बता दें कि भारत ने पहले टेस्ट में जीत हासिल करने के साथ सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। वहीं विश्न टेस्ट चैंपियनशीप में भारत तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारत को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए बाकी बचें 5 टेस्ट मैचों में 4 में जीत हासिल करना जरूरी है।

KL Rahul Axar Patel Kuldeep Yadav Ind vs Ban ind vs ban 1st test live score IND vs BAN 1st TEst score IND vs BAN Chattogram Test latest news IND vs BAN highlights IND vs BAN Score Updates kuldeep Kuldeep yadav Best Performance Kuldeep Yadav latest news Kuldeep Yadav Test Record
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें