Advertisment

IND vs BAN T20 WC LIVE SCORE: मैच फिर शुरू, अब 16 ओवर का होगा मैच

author-image
Bansal News
IND vs BAN T20 WC LIVE SCORE: मैच फिर शुरू, अब 16 ओवर का होगा मैच

एडीलेड । भारत और बांग्लादेश के बीच बुधवार को यहां आईसीसी टी20 विश्व कप मुकाबले को बारिश के कारण रोकना पड़ा था । अब मैच फिर से शुरू हो गया है DLS नियम के अनुसार अब बंगलादेश के लिए 16 ओवर में 151 रनों का लक्ष्य मिला है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 184 रन बनाए जिसके जवाब में बांग्लादेश ने सात ओवर में बिना विकेट खोए 66 रन बना लिए थे जब बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा। इस समय लिटन दास 26 गेंद में 59 जबकि नजमुल हुसैन शंटो सात रन बनाकर खेल रहे थे। डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत बांग्लादेश 17 रन से आगे हैं।

Advertisment

विराट कोहली का एडीलेड ओवल पर शानदार प्रदर्शन बदस्तूर जारी रहा और उनके नाबाद अर्धशतक की मदद से भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 विश्व कप के मैच में बुधवार को छह विकेट पर 184 रन बनाये । कोहली ने 44 गेंद में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 64 रन जोड़े । बांग्लादेश के किसी गेंदबाज के पास उनके शानदार स्ट्रोक्स का कोई जवाब नहीं था । पर्थ की तुलना में यहां की पिच धीमी थी जिस पर बांग्लादेश के गेंदबाज पावरप्ले के बाद दबाव में आ गए । के एल राहुल ने 31 गेंद में 50 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की । कोहली ने दूसरे विकेट के लिये राहुल के साथ 67 और तीसरे विकेट के लिये सूर्यकुमार यादव के साथ 38 रन की साझेदारी की । आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर एक पर काबिज हुए यादव ने 15 गेंद में 30 रन बनाये ।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पहले ही ओवर में तसकीन अहमद की गेंद पर जीवनदान मिला लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके और सात गेंद में दो रन बनाकर आउट हो गए । शाकिब ने चार ओवर में 33 रन देकर राहुल और सूर्य के विकेट लिये लेकिन बांग्लादेश के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज तसकीन रहे । बायें हाथ के तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम और हसन महमूद महंगे साबित हुए जिन्होंने क्रमश: 57 और 47 रन दिये । इस्लाम को कोई विकेट नहीं मिला जबकि महमूद ने तीन विकेट लिये । पिछले तीन मैचों से खराब फॉर्म को लेकर आलोचना झेल रहे राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की ।

उन्होंने पहले 21 रन बनाने में 20 गेंदें खेली लेकिन पावरप्ले के बाद हाथ खोले और दो शानदार छक्के जड़े । शरीफुल के नौवें ओवर में 24 रन रन बने और भारतीय बल्लेबाज हावी हो गए । राहुल के अगले 29 रन दस गेंद में बने । वह 31 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हुए और मुस्ताफिजूर रहमान ने शाकिब की गेंद पर उनका कैच लपका। दूसरे विकेट की साझेदारी में 67 रन 35 गेंद में बने । दूसरे छोर पर कोहली ने तसकीन को दो और मुस्ताफिजूर को एक चौका लगाया । सूर्य ने छोटी लेकिन आक्रामक पारी खेली लेकिन शाकिब की गेंद पर विकेट गंवा बैठे । दूसरे छोर पर हार्दिक पंड्या ( पांच) , दिनेश कार्तिक ( सात ) और अक्षर पटेल ( सात ) कोई सहयोग नहीं दे सके । रविचंद्रन अश्विन ने छह गेंद में नाबाद 13 रन बनाये ।

Advertisment
india Bangladesh t20 wc BAN vs IND Ind vs Ban ind vs ban playing 11 ind vs ban t20 world cup bangladesh vs india india vs bangladesh IND vs BAN Live adelaide rain update Adelaide Rain Updates Adelaide weather Adelaide weather forecast today Adelaide weather forecast updates Adelaide weather report DLS Method duckworth lewis system Ind Vs Ban Adelaide ind vs ban live score Ind Vs Ban rain forecast Ind Vs Ban rain prediction ind vs ban t20 IND vs BAN T20 WC ind vs ban t20 world cup 2022 Ind Vs Ban weather forecast ind vs ban world cup india vs bangladesh 2022 india vs bangladesh live india vs bangladesh match india vs bangladesh playing 11 india vs bangladesh t20 india vs bangladesh t20 2022 india vs bangladesh t20 live india vs bangladesh t20 world cup india vs bangladesh t20 world cup 2022 Rain Adelaide rain in ind ban match IND vs BAN T20 WC LIVE SCORE
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें