Advertisment

IND vs BAN T20 Match: ग्वालियर के नए स्टेडियम की दीवार टूटी, ग्राउंड में घुसा नाले का पानी, 6 अक्टूबर को कैसे होगा मैच

IND vs BAN T20 Match: ग्वालियर के नए स्टेडियम की दीवार टूटी, ग्राउंड में घुसा नाले का पानी, 6 अक्टूबर को कैसे होगा मैच

author-image
BP Shrivastava
IND vs BAN T20 Match

IND vs BAN T20 Match: ग्वालियर में भारी बारिश से नए क्रिकेट स्टेडियम की दीवार ढह गई और पानी ग्राउंड में घुस गया। स्टेडियम के चारों ओर जलजला दिखाई पड़ रहा है। इसी स्टेडियम में 16 दिन बाद भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs BAN T20 Match) होना है। मैच के टिकटों की बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी। अब आयोजकों के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही है कि मैच से पहले स्टेडियम के ग्राउंड और आसपास के क्षेत्र के पानी की निकास कैसी की जाए?

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1836801206913540377
यहां बता दें, स्टेडियम के निर्माण से लेकर स्टेडियम में होने वाले पहले इंटरनेशनल मैच की सभी तैयारियां मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA)संभाल कर रहा है। स्टेडियम का नामकरण दो माह पहले ही श्रीमंत माधव राव सिंधिया (Shrimant Madhavrao Scindia Cricket Stadium) के नाम से किया गया है।

publive-image

स्टेडियम के आसपास का एरिया तालाब बना

भारत- बांग्लादेश टी-20 सीरीज के पहले मैच (IND vs BAN T20 Match) की मेजबानी के लिए ग्वालियर के शंकरपुर स्थित एमपीसीए के नए स्टेडियम में मैच की तैयारियां जोरो पर चल रही थी। इसी बीच पिछले दिनों से ग्वालियर में हुई भारी बारिश से स्टेडियम समेत आसपास का पूरा एरिया तालाब बन गया है। हालात यह हैं कि स्टेडियम तक पहुंचने के सभी रास्तों में भी पानी भरा हुआ है। सूत्र बताते हैं मैच को लेकर ग्राउंड लेवल पर की गई सभी तैयारियों पर पानी फिर गया है। दोबारा से शुरू से जुटना पड़ेगा।

स्टेडियम के कंपाउंड एरिया की दीवार गिरी

सूत्र बताते हैं कि स्टेडियम के कंपाउंड एरिया की करीब 30 फीट लम्बी दीवार टूट गई जिससे नाले का पानी स्टेडियम में घुस गया। हालांकि, एमपीसीए के जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि बारिश से मैच की तैयारियों पर खास फर्क नहीं पड़ेगा। हम और मुस्तैदी से तैयारियों में जुटेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को इतनी बारिश की संभावना नहीं थी, लेकिन शाम को अचानक से तेज बारिश हो गई। जिससे नाले का पानी ओवरफ्लो हो गया और स्टेडियम एरिया का पानी नहीं नहीं निकल सका। इसलिए आसपास के क्षेत्र में जल भराव हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स बता रही है कि स्टेडियम के पास के नाले को निर्माण के चलते बंद कर दिया गया था। जिससे ये हालात बने हैं।

Advertisment

तैयारियों पर ब्रेक को लेकर MPCA ने क्या कहा?

पूरे मामले में एमपीसीए (MPCA) के सीईओ रोहित पंडित ने बताया कि बुधवार को अचानक हुई तेज बारिश के कारण स्टेडियम के कपाउंड एरिया की एक दीवार का करीब 30 फिट हिस्सा धंस गया, क्योंकि उसके पीछे कच्ची मिट्टी का क्षेत्र पानी के कारण बह गया था, जिससे दीवार गिर गई। जहां तक स्टेडियम में पानी भरने की बात है तो आसपास में स्टेडियम का पानी निकलने की जगह नहीं होने के कारण पानी भर गया था। स्टेडियम के विकेट और मैदान आदि को कोई नुकसान नहीं है। मैच (IND vs BAN T20 Match) की तैयारियों पर किसी तरह का ब्रेक नहीं लगेगा। शुक्रवार, 20 अक्टूबर से टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू होगी।

ग्वालियर में 14 साल बाद होगा इंटरनेशनल मैच

ग्वालियर में होने वाले भारत- बांग्लादेश टी-20 मुकाबले (IND vs BAN T20 Match) को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में गुरुवार की शाम बैठक हुई। जिसमें भारी बारिश से स्टेडियम के आसपास भरे पानी और मैच की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। इसके बाद एमपीसीए के चेयरमैन अभिलाष खांडेकर ने बताया कि ग्वालियर में 14 साल बाद इंटरनेशनल मैच हो रहा है। आयोजन को उत्सव की तरह करेंगे। जिसकी तैयारियां चल रही हैं। हालांकि, भारी बारिश से नुकसान को लेकर उन्होंने कुछ नहीं कहा।

ये भी पढ़ें: IND Vs BAN 1st Test: चेन्नई में गरजा अश्विन का बल्ला, जमाई सेंचुरी, रवींद्र जडेजा भी शतक के करीब, रिकॉर्ड साझेदारी

Advertisment

ये भी पढ़ें: IND vs BAN 1st Test: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में बांग्लादेशी कप्तान ने तोड़ा 42 साल पुराना रिकॉर्ड, देखें ये खास आंकड़ा

cricket news Cricket News in Hindi Ind vs Ban india vs bangladesh match ind vs ban match IND vs BAN T20 Match Gwalior International Cricket Stadium Gwalior stadium wall collapsed IND vs BAN Match Details ग्वालियर के नए स्टेडियम की दीवार टूटी ग्वालियर के नए स्टेडियम में घुसा पानी ग्वालियर में 6 अक्टूबर को मैच ग्वालियर के स्टेडियम में कैसे होगा मैच
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें