IND vs BAN T20 Match: ग्वालियर में भारी बारिश से नए क्रिकेट स्टेडियम की दीवार ढह गई और पानी ग्राउंड में घुस गया। स्टेडियम के चारों ओर जलजला दिखाई पड़ रहा है। इसी स्टेडियम में 16 दिन बाद भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs BAN T20 Match) होना है। मैच के टिकटों की बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी। अब आयोजकों के सामने सबसे बड़ी चुनौती यही है कि मैच से पहले स्टेडियम के ग्राउंड और आसपास के क्षेत्र के पानी की निकास कैसी की जाए?
खतरे में भारत-बांग्लादेश टी20, ग्वालियर स्टेडियम में पानी भरा, मुश्किल में पड़ सकता है टी20, स्टेडियम के पास बना है नाला#IndvsBan #MadhyaPradesh #gwalior pic.twitter.com/lytPBN0P3F
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 19, 2024
यहां बता दें, स्टेडियम के निर्माण से लेकर स्टेडियम में होने वाले पहले इंटरनेशनल मैच की सभी तैयारियां मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA)संभाल कर रहा है। स्टेडियम का नामकरण दो माह पहले ही श्रीमंत माधव राव सिंधिया (Shrimant Madhavrao Scindia Cricket Stadium) के नाम से किया गया है।
स्टेडियम के आसपास का एरिया तालाब बना
भारत- बांग्लादेश टी-20 सीरीज के पहले मैच (IND vs BAN T20 Match) की मेजबानी के लिए ग्वालियर के शंकरपुर स्थित एमपीसीए के नए स्टेडियम में मैच की तैयारियां जोरो पर चल रही थी। इसी बीच पिछले दिनों से ग्वालियर में हुई भारी बारिश से स्टेडियम समेत आसपास का पूरा एरिया तालाब बन गया है। हालात यह हैं कि स्टेडियम तक पहुंचने के सभी रास्तों में भी पानी भरा हुआ है। सूत्र बताते हैं मैच को लेकर ग्राउंड लेवल पर की गई सभी तैयारियों पर पानी फिर गया है। दोबारा से शुरू से जुटना पड़ेगा।
स्टेडियम के कंपाउंड एरिया की दीवार गिरी
सूत्र बताते हैं कि स्टेडियम के कंपाउंड एरिया की करीब 30 फीट लम्बी दीवार टूट गई जिससे नाले का पानी स्टेडियम में घुस गया। हालांकि, एमपीसीए के जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि बारिश से मैच की तैयारियों पर खास फर्क नहीं पड़ेगा। हम और मुस्तैदी से तैयारियों में जुटेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को इतनी बारिश की संभावना नहीं थी, लेकिन शाम को अचानक से तेज बारिश हो गई। जिससे नाले का पानी ओवरफ्लो हो गया और स्टेडियम एरिया का पानी नहीं नहीं निकल सका। इसलिए आसपास के क्षेत्र में जल भराव हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स बता रही है कि स्टेडियम के पास के नाले को निर्माण के चलते बंद कर दिया गया था। जिससे ये हालात बने हैं।
तैयारियों पर ब्रेक को लेकर MPCA ने क्या कहा?
पूरे मामले में एमपीसीए (MPCA) के सीईओ रोहित पंडित ने बताया कि बुधवार को अचानक हुई तेज बारिश के कारण स्टेडियम के कपाउंड एरिया की एक दीवार का करीब 30 फिट हिस्सा धंस गया, क्योंकि उसके पीछे कच्ची मिट्टी का क्षेत्र पानी के कारण बह गया था, जिससे दीवार गिर गई। जहां तक स्टेडियम में पानी भरने की बात है तो आसपास में स्टेडियम का पानी निकलने की जगह नहीं होने के कारण पानी भर गया था। स्टेडियम के विकेट और मैदान आदि को कोई नुकसान नहीं है। मैच (IND vs BAN T20 Match) की तैयारियों पर किसी तरह का ब्रेक नहीं लगेगा। शुक्रवार, 20 अक्टूबर से टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू होगी।
ग्वालियर में 14 साल बाद होगा इंटरनेशनल मैच
ग्वालियर में होने वाले भारत- बांग्लादेश टी-20 मुकाबले (IND vs BAN T20 Match) को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में गुरुवार की शाम बैठक हुई। जिसमें भारी बारिश से स्टेडियम के आसपास भरे पानी और मैच की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। इसके बाद एमपीसीए के चेयरमैन अभिलाष खांडेकर ने बताया कि ग्वालियर में 14 साल बाद इंटरनेशनल मैच हो रहा है। आयोजन को उत्सव की तरह करेंगे। जिसकी तैयारियां चल रही हैं। हालांकि, भारी बारिश से नुकसान को लेकर उन्होंने कुछ नहीं कहा।
ये भी पढ़ें: IND Vs BAN 1st Test: चेन्नई में गरजा अश्विन का बल्ला, जमाई सेंचुरी, रवींद्र जडेजा भी शतक के करीब, रिकॉर्ड साझेदारी