/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/BP-83.jpg)
IND vs BAN: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच इसी माह दो मैचों की टेस्ट सीरीज होना है। दोनों के बीच पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा। बीसीसीआई (BCCI)ने अभी सिर्फ पहले टेस्ट के लिए ही भारतीय टीम का ऐलान किया है। यहां हम बता रहे हैं पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान पहले ही कर दिया है। इसमें यश दयाल, आकाश दीप, ध्रुव जुरेल और सरफराज खान जैसे युवा खिलाड़ियों को भी चांस दिया गया है। हालांकि, इन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की संभावना बहुत कम है। लेग स्पिनर कुलदीप यादव भी चेन्नई टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शायद ही चुने जाएं।
रोहित शर्मा तीन स्पिनर और दो पेसर के साथ उतर सकते हैं
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाज के साथ ग्राउंड में उतर सकते हैं। हमारे लिए अच्छी बात यह है कि भारत के तीनों स्पिनर ऑलराउंडर हैं। वे बल्लेबाजी में भी अच्छा योगदान दे सकते हैं। इस कारण से रोहित सिर्फ छह बल्लेबाज के साथ उतरने का फैसला ले सकते हैं।
रोहित के साथ यशस्वी करेंगे ओपनिंग
चेन्नई टेस्ट (IND vs BAN) में कप्तान रोहित के साथ यशस्वी जायसवाल पारी की ओपनिंग कर सकते हैं। इसके बाद तीन नंबर पर शुभमन गिल और चार नंबर पर विराट कोहली का खेलना लगभग तय है। पांचवें नंबर पर केएल राहुल मध्यक्रम को संभालेंगे। राहुल ने इसी पोजीशन पर दक्षिण अफ्रीका में शानदार शतक जमाया था।
इसके बाद छठे नंबर पर ऋषभ पंत एक्शन में दिखाई दे सकते हैं। इस विकेटकीपर बल्लेबाज की काफी लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। फिर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा। ये तीनों प्लेयर स्पिन के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी माहिर हैं। वहीं पेसर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी एक्शन में दिख सकती है।
पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट (IND vs BAN) में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
ये भी पढ़ें: गोविंदा के घर में 20 दिनों तक नौकरानी बनकर रही फैन, बाद में निकली किसी बड़े मंत्री की बेटी
ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन से तलाक की खबरों के बीच Aishwarya Rai के हाथों में नहीं दिखी वेडिंग रिंग, देखें Video
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें