Ind Vs Ban Odi: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज शनिवार 10 दिसंबर को खेला जाएगा। सीरीज में भारतीय टीम 0-2 से पीछे है। जहां एक तरफ टीम इंडिया सम्मान बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी वहीं बांग्लादेश की टीम सीरीज में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी। कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल कप्तानी करते नजर आएंगे।
बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच तीसरा और आखिरी वनडे भारतीय समयानुसार 11.30 बजे से चटगांव में खेला जाएगा। तीसरे वनडे के लिए टीम के कई खिलाड़ी चोटिल है। जहां ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी पहले से ही सीरीज से बाहर हैं वहीं अब रोहित शर्मा, दीपक चाहर और कुलदीप सेन जैसे खिलाड़ी चोटिल है जिस वजह से टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है। ऐसे में देखना होगा कि कप्तान केएल राहुल को प्लेइंग 11 में किसे मौका देते है।
बता दें कि वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को 1 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। जबकि दूसरे वनडे में भारतीय टीम 271 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी थी। भारतीय टीम चाहेगी कि इस मैच को जीतकर टेस्ट से पहले लय को वापस लाई जाए। वहीं बताते चलें कि बांग्लादेश के साथ भारतीय टीम वनडे के बाद 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। जिसकी शुरूआत 14 दिसंबर से चटोग्राम में होगी।