Advertisment

Ind Vs Ban ODI: रोहित की गैरमौजूदगी में कोहली को करना होगा कमाल, कल खेला जाएगा दूसरा वनडे

author-image
Bansal News
Ind Vs Ban ODI: रोहित की गैरमौजूदगी में कोहली को करना होगा कमाल, कल खेला जाएगा दूसरा वनडे

Ind Vs Ban ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम 0-2 से पिछड़ रही है। वहीं वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबला शनिवार 10 दिसंबर को चोट्टोग्राम में खेला जाएगा। जिसमें अंगूठे में चोट के कारण रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। उनकी जगह केएल राहुल कप्तानी करते नजर आएंगे।  शिखर धवन आउट ऑफ फॉर्म हो जाने के बाद से टीम इंडिया को सीरीज में सम्मान बचाने का दारोमदार कोहली पर आ गया है।

Advertisment

2022 में नहीं चला कोहली का बल्ला

टी20 वर्ल्ड कप में रन कूटने वाले पूर्व भारतीय कप्तान के आंकड़े पिछले एक साल में वनडे में प्रभावी नहीं रहे हैं। बता दें कि साल 2022 में खेले कुल 10 वनडे मुकाबलों में विराट कोहली ने 18.9 की औसत से रन बनाए है। जिसमें महज 2 अर्धशतक शामिल है। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं। 15 साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर में वनडे में कोहली का प्रदर्शन इतना बुरा कभी नहीं रहा है।

वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म जरूरी

अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी कि विराट कोहली जल्दी से फॉर्म में वापसी करें और टीम को मुकाबले जिताए। वहीं बताते चलें कि फिलहाल टीम इंडिया के लिए कुळ भी ठीक नहीं चल रहा है। जहां एक के बाद एक खिलाड़ी चोटिल हुए जा रहे है। जिस वजह से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। वहीं दूसरी तरफ गेंदबाज भी लय में दिखाई नहीं दे रहे है। सीनियर प्लेयर्स को फॉर्म ढूंढ़नी है। अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतना है तो विराट का फॉर्म में आना जरूरी है।

विराट कोहली Rohit Sharma world cup 2023 virat kohli latest news virat kohli stats भारत बनाम बांग्लादेश India vs Bangladesh odi series ind vs ban 3rd odi ind vs ban virat kohli india vs banglades india vs banglades 3rd virat kohli for virat kohli odi century virat kohli odi form virat kohli out of form virat kohli world cup virat kohli world cup 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें