IND VS BAN 2ND TEST: भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम के जीत पर दांव फंसा हुआ है। शनिवार को 145 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते भारत ने तीसरे दिन 45 रन पर चार विकेट गंवा दिए। दिन का खत्म होने के बाद भारत को जीत के लिए अब भी 100 रन की दरकार है और हाथ में सिर्फ छह विकेट होने के कारण टीम पर हार का खतरा भी मंडरा रहा है। अगर टीम इंडिया को सीरीज पर 2-0 से कब्जा करना है तो रविवार को भारतीय टीम को बांग्लादेशी गेंदबाजों का डटकर सामना करना होगा।
बता दें कि अक्षर पटेल (26 नाबाद) और जयदेव उनाडकट (3 नाबाद) विकेट पर मौजूद हैं। भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए रक्षात्मक रवैया अपनाया और 45 रन बनाने के लिए 23 ओवर खेले । बांग्लादेश ने दोनों छोर से स्पिन गेंदबाजों को लगाकर भारत पर दबाव बनाया, जिसका उन्हें फायदा भी मिला। मेहदी हसन मिराज ने शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली को आउट किया, जबकि शाकिब अल हसन ने लोकेश राहुल को दो रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। अक्षर ने चौका लगाकर दिन का खेल समाप्त किया।
भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 45 रन बनाए है। मैच जीतने के लिए राहुल एंड कंपनी को चौथे दिन यानि आज रविवार को 100 रन बनाने होंगे। भारत के लिए राहत की बात यह है कि अक्षर पटेल और जयदेव उनाडकट क्रीज पर मौजूद है। वहीं इनके अलावा ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और रवि अश्विन का अभी उतरना बाकी है।
बता दें कि इससे पहले सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन ( 51 ) और लिटन दास (73) के अर्द्धशतकों की मदद से बांग्लादेश ने भारत के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा। जाकिर ने 135 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाकर 51 रन बनाये, जबकि लिटन नेजु झारू 98 गेंदों पर सात चौकों के साथ 73 रन का योगदान दिया। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने और रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट लिए, जबकि जयदेव उनाडकट को एक विकेट हासिल हुआ।