/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/2.jpg)
Ind Vs Ban 2nd ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला आज बुधवार को मीरपुर के शेर ए बंगला स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम को पहले वनडे में मिली हार ने भारत के लिए इस मैच को करो या मरो वाला कर दिया है। ऐसे में अगर टीम इंडिया को वनडे सीरीज में बने रहना है तो आज का मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पीछे है।
बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी दिखाना होगा दम
अगर भारतीय टीम को मीरपुर में किला फतह करना है तो टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली का चलना जरूरी है। पिछले मैच में तीनों रन बनाने में नाकाम रहे थे। हालांकि केएल राहुल ने फॉर्म में वापसी की थी। लेकिन उनके खराब कैच ने मैच का रूख मेजबान की तरफ मोड़ दिया था।
बता दें कि पहले वनडे में भारतीय गेंदबाजों ने 186 रन के टोटल को डिफेंड करने की पूरी कोशिश की लेकिन फील्डिंग डिपार्टमेंट ने काफी निराश किया। मध्यप्रदेश के रीवा से ताल्लुक रखने वाले कुलदीप सेन ने अपने डेब्यू मैच में 2 विकेट निकाला था। इनके अलावा सिराज ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया था। ऐसे में दूसरे वनडे में भी रोहित शर्मा चाहेंगे कि मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन जैसे बॉलर्स बेहतर प्रदर्शन करें।
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप सेन।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें