/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/rohit-.jpg)
मीरपुर। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को यहां बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान कैच लेने का प्रयास करते हुए बाएं अंगूठे में चोट लगने के बाद स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। दूसरी स्लिप में क्षेत्ररक्षण कर रहे रोहित ने मोहम्मद सिराज के पारी के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर अनामुल हक का कैच छोड़ा और इस दौरान गेंद लगने से उनके बाएं हाथ से खून निकलने लगा।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट किया, ‘‘दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में क्षेत्ररक्षण के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लगी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका आकलन कर रही है। उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है।’’ पहला एकदिवसीय मुकाबला एक विकेट से जीतकर बांग्लादेश तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें