IND Vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नई (IND Vs BAN 1st Test) के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच पर टीम इंडिया ने शिकंजा कस लिया है और जीत लगभग तय है। हालांकि, 515 रन के विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने मैच के तीसरे दिन चार विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए हैं। खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल वक्त से पहले खत्म कर दिया गया। अभी मैच में पूरे दो दिन बाकी हैं। भारत की पहली पारी में सेंचुरी जमाने वाले आर अश्विन ने बांग्लादेश की दूसरी पारी में तीन विकेट लिए हैं।
बांग्लादेश अभी भी 357 रन पीछे
बांग्लादेश टीम अभी 515 रन के टारगेट से 357 रन पीछे है। कप्तान नजमुल हसन शांतो 51 और शाकिब अल हसन 5 रन बनाकर नॉटआउट हैं। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए हैं। जसप्रीत बुमराह को 1 विकेट मिला है। पहली पारी में अश्विन को कोई विकेट नहीं मिला था, वहीं बुमराह ने चार विकेट झटके थे। हालांकि, पहली पारी की बल्लेबाजी में अश्विन ने सेंचुरी जमाई (IND Vs BAN 1st Test) थी।
खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल 10 ओवर पहले मैच खत्म
चेन्नई टेस्ट (IND Vs BAN 1st Test) में तीसरे दिन खराब रोशनी की वजह से 10 ओवर कम फेंके गए। बांग्लादेश की पारी के दौरान पहले खेल काफी देर तक रुका रहा, फिर अंपायर्स ने फैसला कर तीसरे दिन के खेल खत्म कर दिया।
दूसरी पारी में गिल और पंत ने जमाई सेंचुरी
इससे पहले, भारत ने दूसरी पारी 4 विकेट पर 287 रन के स्कोर पर घोषित कर दी थी। शुभमन गिल (119 नाबाद) और ऋषभ पंत (109) ने शतक बनाए। यह गिल के टेस्ट करियर की पांचवीं और पंत के करियर छठी सेंचुरी है। भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई थी।
गिल ने 176 गेंदों में नाबाद 119 रन बनाए। जिसमें 10 चौके और चार छक्के शामिल हैं। हालांकि, गिल ने अपने करियर को पांचवां शतक 161 गेंदों में पूरा किया।
💯
And the @ShubmanGill – @RishabhPant17 partnership has now crossed the 100-run mark. India's current lead is 405.💪💪https://t.co/jV4wK7BgV2… #INDvBAN@IDFCFIRSTBank https://t.co/cnPmkamyVd pic.twitter.com/xZQNc8CWJy
— BCCI (@BCCI) September 21, 2024
इन से पहले ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक पूरा किया। दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट के बाद यह उनका पहला टेस्ट है। जिसमें पंत ने 124 गेदों में अपना शतक जमाया। इसके बाद पंत ने 128 गेंदों में कुल 109 रन बनाए। जिसमें 13 चौके और 4 छक्के शामिल (IND Vs BAN 1st Test) हैं।
संक्षिप्त स्कोर
- भारत पहली पारी: 376 रन
- बांग्लादेश पहली पारी: 149 रन
- भारत दूसरी पारी: 287/4d
- बांग्लादेश दूसरी पारी: 158/4
भारत 17 सीरीज से अजेय
भारत का घरेलू जमीन पर रिकॉर्ड शानदार रहा है। साल 2012 से घर में टीम इंडिया ने धांसू खेल दिखाया है। तब से भारत अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज में नहीं हारा है यानी नवंबर 2012 से भारत लगातार 17 घरेलू टेस्ट सीरीज में अजेय रहा है। दूसरी ओर बांग्लादेश टीम पाकिस्तान को 2-0 से सीरीज में रौंदने के बाद भारत आई है। ऐसे में उसका हौसला बुलंद है। यह बात अलग है कि भारत के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में उसकी हालत बेहद खराब है।
भारत और बांग्लादेश टेस्ट मैच हेड टू हेड
ल मैच 13
भारत जीता 11
बांग्लादेश जीता 0
ड्रॉ 2
भारत का चेन्नई में प्रदर्शन (टेस्ट)
कुल मैच: 34
भारत जीता: 15
ड्रॉ: 7
भारत हारा: 11
टाई 1
भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज के परिणाम
2000: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता
2004: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2007: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता (2 मैच की सीरीज)
2010: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2015: बांग्लादेश मेजबान: 0-0 (ड्रॉ)
2017: भारत मेजबान: भारत 1-0 से जीता
2019: भारत मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2022: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद।