Advertisment

IND Vs BAN 1st Test: चेन्नई टेस्ट में भारत की जीत लगभग तय, तीसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण वक्त से पहले खत्म

IND Vs BAN 1st Test: चेन्नई टेस्ट में भारत की जीत तय, तीसरे दिन का खेल खराब रोशनी के कारण वक्त से पहले खत्म

author-image
BP Shrivastava
IND Vs BAN 1st Test

IND Vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नई (IND Vs BAN 1st Test) के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच पर टीम इंडिया ने शिकंजा कस लिया है और जीत लगभग तय है। हालांकि, 515 रन के विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ने मैच के तीसरे दिन चार विकेट के नुकसान पर 158 रन बना लिए हैं। खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल वक्त से पहले खत्म कर दिया गया। अभी मैच में पूरे दो दिन बाकी हैं। भारत की पहली पारी में सेंचुरी जमाने वाले आर अश्विन ने बांग्लादेश की दूसरी पारी में तीन विकेट लिए हैं।

Advertisment

बांग्लादेश अभी भी 357 रन पीछे

बांग्लादेश टीम अभी 515 रन के टारगेट से 357 रन पीछे है। कप्तान नजमुल हसन शांतो 51 और शाकिब अल हसन 5 रन बनाकर नॉटआउट हैं। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिए हैं। जसप्रीत बुमराह को 1 विकेट मिला है। पहली पारी में अश्विन को कोई विकेट नहीं मिला था, वहीं बुमराह ने चार विकेट झटके थे। हालांकि, पहली पारी की बल्लेबाजी में अश्विन ने सेंचुरी जमाई (IND Vs BAN 1st Test) थी।

खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन का खेल 10 ओवर पहले मैच खत्म

चेन्नई टेस्ट (IND Vs BAN 1st Test) में तीसरे दिन खराब रोशनी की वजह से 10 ओवर कम फेंके गए। बांग्लादेश की पारी के दौरान पहले खेल काफी देर तक रुका रहा, फिर अंपायर्स ने फैसला कर तीसरे दिन के खेल खत्म कर दिया।

दूसरी पारी में गिल और पंत ने जमाई सेंचुरी

इससे पहले, भारत ने दूसरी पारी 4 विकेट पर 287 रन के स्कोर पर घोषित कर दी थी। शुभमन गिल (119 नाबाद) और ऋषभ पंत (109) ने शतक बनाए। यह गिल के टेस्ट करियर की पांचवीं और पंत के करियर छठी सेंचुरी है। भारत ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई थी।

Advertisment

गिल ने 176 गेंदों में नाबाद 119 रन बनाए। जिसमें 10 चौके और चार छक्के शामिल हैं। हालांकि, गिल ने अपने करियर को पांचवां शतक 161 गेंदों में पूरा किया।

https://twitter.com/BCCI/status/1837368471979425846

इन से पहले ऋषभ पंत ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक पूरा किया। दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट के बाद यह उनका पहला टेस्ट है। जिसमें पंत ने 124 गेदों में अपना शतक जमाया। इसके बाद पंत ने 128 गेंदों में कुल 109 रन बनाए। जिसमें 13 चौके और 4 छक्के शामिल (IND Vs BAN 1st Test) हैं।

संक्षिप्त स्कोर

  • भारत पहली पारी:  376 रन
  • बांग्लादेश पहली पारी: 149  रन
  • भारत दूसरी पारी: 287/4d
  • बांग्लादेश दूसरी पारी:  158/4
Advertisment

भारत 17 सीरीज से अजेय

भारत का घरेलू जमीन पर रिकॉर्ड शानदार रहा है। साल 2012 से घर में टीम इंड‍िया ने धांसू खेल द‍िखाया है। तब से भारत अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज में नहीं हारा है यानी नवंबर 2012 से भारत लगातार 17 घरेलू टेस्ट सीरीज में अजेय रहा है। दूसरी ओर बांग्लादेश टीम पाकिस्तान को 2-0 से सीरीज में रौंदने के बाद भारत आई है। ऐसे में उसका हौसला बुलंद है। यह बात अलग है कि भारत के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में उसकी हालत बेहद खराब है।

भारत और बांग्लादेश टेस्ट मैच हेड टू हेड

ल मैच 13
भारत जीता 11
बांग्लादेश जीता 0
ड्रॉ 2

भारत का चेन्नई में प्रदर्शन (टेस्ट)

कुल मैच: 34
भारत जीता: 15
ड्रॉ: 7
भारत हारा: 11
टाई 1

भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज के परिणाम

2000: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता
2004: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2007: बांग्लादेश मेजबान: भारत 1-0 से जीता (2 मैच की सीरीज)
2010: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2015: बांग्लादेश मेजबान: 0-0 (ड्रॉ)
2017: भारत मेजबान: भारत 1-0 से जीता
2019: भारत मेजबान: भारत 2-0 से जीता
2022: बांग्लादेश मेजबान: भारत 2-0 से जीता

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज।

Advertisment

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN T20 Match: ग्वालियर के नए स्टेडियम की दीवार टूटी, ग्राउंड में घुसा नाले का पानी, 6 अक्टूबर को कैसे होगा मैच

ये भी पढ़ें: India-Bangladesh T20 In MP: ग्वालियर में नया क्रिकेट स्टेडियम तैयार, 6 अक्टूबर को भारत-बांग्लादेश T20 मैच से होगा आगाज

cricket news sports news विराट कोहली virat kohli क्रिकेट न्यूज Rohit Sharma स्पोर्ट्स न्यूज रोहित शर्मा Ravindra Jadeja रवींद्र जडेजा ind vs ban 1st test India vs Bangladesh 1st Test R Ashwin's century Ashwin scored a century in Chennai India's score India's score against Bangladesh India-Bangladesh Chennai Test भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट आर अश्विन की सेंचुरी चेन्नई में अश्विन ने जड़ा शतक भारत का स्कोर भारत- बांग्लादेश चेन्नई टेस्ट अश्विन ने लिए तीन विकेट अश्विन गेंदबाजी बांग्लादेश का स्कोर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें