Advertisment

IND Vs BAN 1st Test: भारत ने चेन्नई टेस्ट जीता, बांग्लादेश को 280 रन से हराया, अश्विन का शतक, 6 विकेट भी लिए

IND Vs BAN 1st Test: भारत ने चेन्नई टेस्ट जीता, बांग्लादेश को 280 रन से हराया, अश्विन का शतक, 6 विकेट भी लिए

author-image
BP Shrivastava
IND Vs BAN 1st Test

IND Vs BAN 1st Test: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला 280 रन से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा और अंतिम मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisment

चेपॉक स्टेडियम में रविवार को मैच (IND Vs BAN 1st Test) के चौथे दिन भारतीय टीम ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में 234 रन पर समेट दिया। बांग्लादेश को 515 रन को टारगेट मिला था। इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी दूसरी पारी 4 विकेट पर 287 रन पर घोषित की। टीम इंडिया ने पहली पारी में 376 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई थी।

WTC पॉइंट्स टेबल में भारत टॉप पर, बांग्लादेश छठे नंबर पर आया

पहला मैच (IND Vs BAN 1st Test) जीतने के बाद भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 सीजन के पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। टीम के अब 71.67% पॉइंट्स हो गए हैं। वहीं, बांग्लादेश की टीम 39.19% पॉइंट्स लेकर छठे नंबर पर है।

           WTC पॉइंट्स टेबल

publive-image

लंच तक भी नहीं खेल सकी बांग्लादेशी टीम

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने 51 और शाकिब ने 5 रन से अपनी-अपनी पारी को आगे बढ़ाया। दोनों 48 रन की साझेदारी कर चुके थे, तभी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविचंद्रन अश्विन को गेंद थमा दी और अश्विन ने पहले ओवर में ही इस जोड़ी को तोड़ दिया। अश्विन ने शाकिब को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। शाकिब ने 25 रन बनाए। इस वक्त बांग्लादेश टीम का स्कोर 194 रन था।

Advertisment

40 रन बनाने में अंतिम 5 विकेट गंवाए

शाकिब के आउट होने के बाद बांग्लादेश के विकेट गिरने लगे। टीम ने 40 रन बनाने में आखिरी 5 विकेट गंवा दिए। कप्तान नजमुल हसन शांतो 82 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने अपना शिकार (IND Vs BAN 1st Test) बनाया।

मैच में अश्विन को 6 विकेट, जडेजा को 5 विकेट मिले

publive-image

रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के 6 बल्लेबाजों को आउट किया। उन्होंने तीसरे दिन 3 और चौथे दिन 3 विकेट हासिल किए। वहीं, रवींद्र जडेजा के खाते में 5 विकेट आए। जडेजा ने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 3 विकेट (IND Vs BAN 1st Test) झटके।

भारत-बांग्लादेश टेस्ट का स्कोरकार्ड

  • भारत पहली पारी:  376 रन
  • बांग्लादेश पहली पारी: 149  रन
  • भारत दूसरी पारी: 287/4d
  • बांग्लादेश दूसरी पारी:  234 रन
Advertisment

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद।

ये भी पढ़ें: ये हैं भारत के सबसे प्रसिद्ध जंगल सफारी, जहां देश विदेश से पर्यटक आते हैं घूमने

Advertisment

ये भी पढ़ें: No Car Day: इंदौर की सड़कों पर नहीं दौड़ी कारें, कलेक्टर ई-बाइक से पहुंचे ऑफिस, महापौर ने किया इलेक्ट्रिक साइकिल से सफर

cricket news sports news विराट कोहली virat kohli क्रिकेट न्यूज Rohit Sharma स्पोर्ट्स न्यूज रोहित शर्मा Ravindra Jadeja रवींद्र जडेजा ind vs ban 1st test India vs Bangladesh 1st Test R Ashwin's century Ashwin scored a century in Chennai India's score India's score against Bangladesh India-Bangladesh Chennai Test भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट आर अश्विन की सेंचुरी चेन्नई में अश्विन ने जड़ा शतक भारत का स्कोर भारत- बांग्लादेश चेन्नई टेस्ट अश्विन ने लिए तीन विकेट अश्विन गेंदबाजी बांग्लादेश का स्कोर India won the Chennai test India defeated Bangladesh India won the Chennai test on the fourth day भारत ने चेन्नई टेस्ट जीता भारत ने बांग्लादेश को हराया भारत ने चौथे दिन जीता चेन्नई टेस्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें