IND Vs BAN 1st T20 Match: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला ग्वालियर में बने नए स्टेडियम में पहली बार होगा। हालांकि, इससे पहले ग्वालियर में खेल गए करीब एक दर्जन से ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट मैच कैप्टन रूपसिंह (हॉकी खिलाड़ी) स्टेडियम में खेले गए हैं।
कानपुर में करीब ढाई दिन से कम समय में ही भारत ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है और दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को क्लीन स्वीप कर दिया है। जिससे क्रिकेट फैंस का उत्साह काफी बढ़ गया (IND Vs BAN 1st T20 Match) है।
कल ग्वालियर में पहुंचेंगी दोनों टीमें
टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारत और बांग्लादेश की टीमें 2 अक्टूबर की शाम को ग्वालियर पहुंचेंगी। इसके बाद 3 अक्टूबर को स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगी। मैच को देखते हुए ग्वालियर हाई सिक्युरिटी जोन में तब्दील हो गया है। एयरपोर्ट से लेकर होटल और होटल से स्टेडियम तक के रास्ते में कड़ी सुरक्षा रहेगी। इसके अलावा मैच से पांच दिन पहले से ही पूरे शहर में बड़ी संख्या में जगह-जगह चैकिंग शुरू कर दी गई (IND Vs BAN 1st T20 Match) है।
दर्शकों को कड़ी चेकिंग से होकर गुजरना होगा
मैच (IND Vs BAN 1st T20 Match) के दिन दर्शकों को शंकरपुर तक स्टेडियम में पहुंचने के लिए
कड़ी चेकिंग से गुजरना होगा। स्टेडियम में पहुंचने तक तीन बार टिकट चैक हो सकते हैं। करीब डेढ़ किमी पहले से ही चेकिंग पॉइंट लगाया जाएगा। इसके बाद बीच में भी एक-दो जगह पर चेकिंग पॉइं बनाए जाएंगे। अंत में स्टेडियम के गेट पर अंतिम बार टिकट की जांच होगी।
आम दर्शकों को डेढ़ किमी पैदल चलकर पहुंचना होगा स्टेडियम
स्टेडियम से करीब डेढ़ किमी पहले ही वाहनों को रोक दिया जाएगा। आम दर्शक को यहां से पैदल ही स्टेडियम पहुंचना होगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, जिससे स्टेडियम के आसपास वाहनों से अव्यस्था ना फैले और दर्शक आसानी से स्टेडियम तक पहुंच सकें और वापसी भी आसान (IND Vs BAN 1st T20 Match) हो।
शहर के आधे से ज्यादा होटल बुक
ग्वालियर में छह अक्टूबर को होने वाले भारत-बांग्लादेश मैच (IND Vs BAN 1st T20 Match) को लेकर शहर के 60 फीसदी होटल बुक हो चुके हैं। शहर के बड़े होटल आठ से दस दिन पहले ही बुक हो चुके हैं।
दो हजार से ज्यादा जवान करेंगे स्टेडियम की सुरक्षा
शंकरपुर स्टेडियम में 30 हजार दर्शक मैच (IND Vs BAN 1st T20 Match) का आनंद ले सकेंगे। इनकी और स्टेडियम की सुरक्षा के लिए दो हजार से ज्यादा पुलिस जवानों को स्टेडियम में तैनात किया जाएगा। स्टेडियम में पहली बार इंटरनेशनल मैच होने के कारण चुनौतियां कुछ नई हैं। इसलिए भी मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA)कुछ ज्यादा सर्तकता बरत रहा है। एमपी में अमूमन अधिकतर मैच इंदौर में होते हैं, ग्वालियर को बहुत कम मौका मिल पाता है। हालांकि,एमपीसीएम में ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (GDCA)के पदाधिकारियों का दबदबा रहा है। इस सबके बाद भी इंदौरियों को ही अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
ये भी पढ़ें: Ind vs Ban 2nd Test: भारत ने जीता दूसरा टेस्ट, सीरीज पर 2-0 कब्जा, बांग्लादेश की हार से आसान हुई WTC की राह
छह घंटे में बिक गए थे सारे टिकट
ग्वालियर में 14 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट मैच (IND Vs BAN 1st T20 Match) हो रहा है। इस मैच के टिकट शुक्रवार (20 सितंबर) को ऑनलाइन बेचे गए। बतात हैं 6 घंटे में आम दर्शकों के सभी टिकट बिक गए। हालांकि, 6 हजार टिकट एमपीसीए ने अपने ऑफिसियल्स के लिए बचा कर रखें। इस मामले में एमपीसीए के सीईओ रोहित पंडित का कहना है कि करीब 6 हजार सीटें वीआईपी के लिए खाली रखी गई हैं।