Advertisment

IND Vs BAN 1st T20 Match: भारत-बांग्लादेश की टीमें आज ग्वालियर आएंगी, शहर हाई सिक्युरिटी जोन में तब्दील

IND Vs BAN 1st T20 Match: भारत-बांग्लादेश की टीमें कल ग्वालियर आएंगी, शहर हाई सिक्युरिटी जोन में तब्दील, कई जगह चेकिंग पॉइंट

author-image
BP Shrivastava
IND Vs BAN 1st T20 Match

IND Vs BAN 1st T20 Match: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला ग्वालियर में बने नए स्टेडियम में पहली बार होगा। हालांकि, इससे पहले ग्वालियर में खेल गए करीब एक दर्जन से ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट मैच कैप्टन रूपसिंह (हॉकी खिलाड़ी) स्टेडियम में खेले गए हैं।
कानपुर में करीब ढाई दिन से कम समय में ही भारत ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है और दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को क्लीन स्वीप कर दिया है। जिससे क्रिकेट फैंस का उत्साह काफी बढ़ गया (IND Vs BAN 1st T20 Match) है।

Advertisment

कल ग्वालियर में पहुंचेंगी दोनों टीमें

टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारत और बांग्लादेश की टीमें 2 अक्टूबर की शाम को ग्वालियर पहुंचेंगी। इसके बाद 3 अक्टूबर को स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगी। मैच को देखते हुए ग्वालियर हाई सिक्युरिटी जोन में तब्दील हो गया है। एयरपोर्ट से लेकर होटल और होटल से स्टेडियम तक के रास्ते में कड़ी सुरक्षा रहेगी। इसके अलावा मैच से पांच दिन पहले से ही पूरे शहर में बड़ी संख्या में जगह-जगह चैकिंग शुरू कर दी गई (IND Vs BAN 1st T20 Match) है।

दर्शकों को कड़ी चेकिंग से होकर गुजरना होगा

मैच (IND Vs BAN 1st T20 Match) के दिन दर्शकों को शंकरपुर तक स्टेडियम में पहुंचने के लिए
कड़ी चेकिंग से गुजरना होगा। स्टेडियम में पहुंचने तक तीन बार टिकट चैक हो सकते हैं। करीब डेढ़ किमी पहले से ही चेकिंग पॉइंट लगाया जाएगा। इसके बाद बीच में भी एक-दो जगह पर चेकिंग पॉइं बनाए जाएंगे। अंत में स्टेडियम के गेट पर अंतिम बार टिकट की जांच होगी।

publive-image

आम दर्शकों को डेढ़ किमी पैदल चलकर पहुंचना होगा स्टेडियम

स्टेडियम से करीब डेढ़ किमी पहले ही वाहनों को रोक दिया जाएगा। आम दर्शक को यहां से पैदल ही स्टेडियम पहुंचना होगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, जिससे स्टेडियम के आसपास वाहनों से अव्यस्था ना फैले और दर्शक आसानी से स्टेडियम तक पहुंच सकें और वापसी भी आसान (IND Vs BAN 1st T20 Match) हो।

Advertisment

शहर के आधे से ज्यादा होटल बुक

ग्वालियर में छह अक्टूबर को होने वाले भारत-बांग्लादेश मैच (IND Vs BAN 1st T20 Match) को लेकर शहर के 60 फीसदी होटल बुक हो चुके हैं। शहर के बड़े होटल आठ से दस दिन पहले ही बुक हो चुके हैं।

दो हजार से ज्यादा जवान करेंगे स्टेडियम की सुरक्षा

शंकरपुर स्टेडियम में 30 हजार दर्शक मैच (IND Vs BAN 1st T20 Match) का आनंद ले सकेंगे। इनकी और स्टेडियम की सुरक्षा के लिए दो हजार से ज्यादा पुलिस जवानों को स्टेडियम में तैनात किया जाएगा। स्टेडियम में पहली बार इंटरनेशनल मैच होने के कारण चुनौतियां कुछ नई हैं। इसलिए भी मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA)कुछ ज्यादा सर्तकता बरत रहा है। एमपी में अमूमन अधिकतर मैच इंदौर में होते हैं, ग्वालियर को बहुत कम मौका मिल पाता है। हालांकि,एमपीसीएम में ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन (GDCA)के पदाधिकारियों का दबदबा रहा है। इस सबके बाद भी इंदौरियों को ही अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

ये भी पढ़ेंInd vs Ban 2nd Test: भारत ने जीता दूसरा टेस्ट, सीरीज पर 2-0 कब्जा, बांग्लादेश की हार से आसान हुई WTC की राह

Advertisment

छह घंटे में बिक गए थे सारे टिकट

ग्वालियर में 14 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट मैच (IND Vs BAN 1st T20 Match) हो रहा है। इस मैच के टिकट शुक्रवार (20 सितंबर) को ऑनलाइन बेचे गए। बतात हैं 6 घंटे में आम दर्शकों के सभी टिकट बिक गए। हालांकि, 6 हजार टिकट एमपीसीए ने अपने ऑफिसियल्स के लिए बचा कर रखें। इस मामले में एमपीसीए के सीईओ रोहित पंडित का कहना है कि करीब 6 हजार सीटें वीआईपी के लिए खाली रखी गई हैं।

ये भी पढ़ें: MP Ratlam Girl rape: रतलाम में स्कूली बच्ची से रेप मामले में SIT गठित, 15 दिन में कोर्ट में पेश करनी होगी जांच रिपोर्ट

Gwalior cricket news क्रिकेट न्यूज Mpca gdca एमपीसीए भारत बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट India vs Bangladesh 1st T20 match India-Bangladesh teams will reach Gwalior tomorrow India vs Bangladesh 1st T20 match on 6 October Cricket match in Srimant Madhavrao Scindia International Cricket Stadium भारत-बांग्लादेश टीमें कल ग्वालियर पहुंचेंगी श्रीमंत माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ग्वालियर में क्रिकेट मैच जीडीसीए
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें