Advertisment

ind vs aus warm up match: भारत का मैच देखती दिखाई दी पाकिस्तानी टीम, लोगों ने लिए खूब मजे

author-image
Bansal News
ind vs aus warm up match: भारत का मैच देखती दिखाई दी पाकिस्तानी टीम, लोगों ने लिए खूब मजे

ind vs aus warm up match: T-20 World Cup की शुरूआत हो चुकी है। हालांकि अभी क्वालिफाइंग राउंड के मुकाबले खेले जा रहे जबकि पहले से ही World Cup के लिए क्वालिफाइड टीम अभ्यास मैच खेल रही है। बीते सोमवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभ्यास मैच खेला गया जहां कड़े मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया। लेकिन मैच के दौरान एक ऐसी घटना घट गई जिसे देख लोग पाकिस्तानी टीम के खूब मजे ले रहे है।

Advertisment

दरअसल,जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभ्यास मैच खेला जा रहा था, तब उस वक्त पाकिस्तानी टीम भी मैच देखती दिखाई दी। आपको बता दें कि पाकिस्तानी टीम का इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच भी उसी ग्राउंड पर होना था। इसलिए पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी वहां मौजूद थे। देखें...

https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1581889865871872000?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1581889865871872000%7Ctwgr%5E4871f0bc47dccfb29c040a54f93529f5983c3de5%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.dnaindia.com%2Fhindi%2Fviral%2Fnews-india-vs-pakistan-t20-world-cup-pakistan-cricket-team-watching-ins-vs-aus-warmup-match-photo-viral-4056574

इसके बाद भारत के फैंस पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लेकर मजेदार कमेंट्स कर रहे है। एक ने लिखा- पाकिस्तान टीम देख रही है कि बड़े मैदानों पर कैसे खेलना है। वहीं एक दूसरे ने लिखा- बच्चे पापा को खेलते देख रहे हैं। वहीं एक अन्य ने लिखा- अरे मुझे सरफराज भाऊ क्यों दिखाई दे रहा है।

Advertisment

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। रोहित एंड कंपनी चाहेगी कि पाकिस्तान को हरा विश्व कप की शुरूआत शानदार तरीके से की जाए।

india Pakistan पाकिस्तान T20 World Cup Pakistan Cricket Team india टीम इंडिया Australia india vs pakistan IND vs PAK ICC T20 World Cup icc t20 ranking India vs Australia warm up match ind vs aus warm up match ind vs aus warm up match score pakistan team watching india match टी-20 वर्ल्ड कप
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें