/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/wwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwwww.jpg)
ind vs aus warm up match: T-20 World Cup की शुरूआत हो चुकी है। हालांकि अभी क्वालिफाइंग राउंड के मुकाबले खेले जा रहे जबकि पहले से ही World Cup के लिए क्वालिफाइड टीम अभ्यास मैच खेल रही है। बीते सोमवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभ्यास मैच खेला गया जहां कड़े मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया। लेकिन मैच के दौरान एक ऐसी घटना घट गई जिसे देख लोग पाकिस्तानी टीम के खूब मजे ले रहे है।
दरअसल,जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभ्यास मैच खेला जा रहा था, तब उस वक्त पाकिस्तानी टीम भी मैच देखती दिखाई दी। आपको बता दें कि पाकिस्तानी टीम का इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच भी उसी ग्राउंड पर होना था। इसलिए पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी वहां मौजूद थे। देखें...
https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1581889865871872000?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1581889865871872000%7Ctwgr%5E4871f0bc47dccfb29c040a54f93529f5983c3de5%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.dnaindia.com%2Fhindi%2Fviral%2Fnews-india-vs-pakistan-t20-world-cup-pakistan-cricket-team-watching-ins-vs-aus-warmup-match-photo-viral-4056574
इसके बाद भारत के फैंस पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लेकर मजेदार कमेंट्स कर रहे है। एक ने लिखा- पाकिस्तान टीम देख रही है कि बड़े मैदानों पर कैसे खेलना है। वहीं एक दूसरे ने लिखा- बच्चे पापा को खेलते देख रहे हैं। वहीं एक अन्य ने लिखा- अरे मुझे सरफराज भाऊ क्यों दिखाई दे रहा है।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। रोहित एंड कंपनी चाहेगी कि पाकिस्तान को हरा विश्व कप की शुरूआत शानदार तरीके से की जाए।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें