Advertisment

IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट में अचानक शामिल किया गया ये खिलाड़ी, इस मैच विनर की ली जगह

IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट में अचानक शामिल किया गया ये खिलाड़ी, इस मैच विनर की ली जगह IND vs AUS: This player suddenly included in Delhi Test, replaced this match winner sm

author-image
Bansal News
IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट में अचानक शामिल किया गया ये खिलाड़ी, इस मैच विनर की ली जगह

IND vs Aus Test : भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य खेली जा रही बार्डर - गावस्कर सीरीज का दूसरा टेस्ट जो दिल्ली में खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। ये खिलाड़ी मैच की स्टार्ट प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं था, लेकिन साथी खिलाड़ी के चोटिल होने की वजह से वह रिप्लेसमेंट के रूप में प्लेइंग 11 में शामिल हुआ है।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के बाकी बचे मैच में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह अंतिम एकादश में मैथ्यू रेनशॉ को शामिल किया गया है। मैच के शुरुआती दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया की पारी के 10वें ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद वॉर्नर के सिर पर लगी थी। बायें हाथ के बल्लेबाज को इससे पहले कोहनी पर भी चोट लगी थी। इस चोट के बाद चिकित्सकों ने मैदान पर उनका इलाज किया था।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘वॉर्नर अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के दिशानिर्देशों के अनुरूप इंदौर में तीसरे टेस्ट से पहले उनके खेल प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वापसी करेंगे।’’

पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद साथी सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा कि वॉर्नर ‘थोड़ी थकान महसूस कर रहे हैं’। ख्वाजा ने कहा था, ‘बांह और फिर सिर पर लगी चोट के का वह थोड़ी थकान महसूस कर रहे है।’’ वार्नर के चोटिल होने से रेनशॉ की टीम में वापसी हुई।

Advertisment
cricket news David warner Rohit Sharma Mohammed Shami India vs Australia Ind vs Aus Ravindra Jadeja indian cricket Ind Vs Aus 1st Test IND vs AUS 2nd Test Match IND vs AUS 2nd Test Match live india vs australia 2nd test Matt Renshaw Matt Renshaw batting Matt Renshaw career Matt Renshaw news Matt Renshaw stats ndian team VCA Stadium
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें