Advertisment

Ind vs Aus Test Series 2023: भारत आने से पहले ही वॉर्नर का हुआ बुरा हाल, कही हैरान करने वाली बात

Ind vs Aus Test Series 2023: भारत आने से पहले ही वॉर्नर का हुआ बुरा हाल, कही हैरान करने वाली बात Ind vs Aus Test Series 2023: Warner was in bad condition even before coming to India, something surprising sm

author-image
Bansal News
Ind vs Aus Test Series 2023: भारत आने से पहले ही वॉर्नर का हुआ बुरा हाल, कही हैरान करने वाली बात

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर नौ फरवरी से नागपुर में भारत के खिलाफ शुरू हो रही आगामी चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले काफी थके हुए हैं। वॉर्नर (36 वर्ष) ने गर्मियों के व्यस्त कार्यक्रम में कई प्रारूपों के मुकाबले खेले जिसमें जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला शामिल हैं। वॉर्नर टी20 विश्व कप में खेलने के साथ बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के लिये आधा दर्जन मैचों में भी खेले।

Advertisment

वॉर्नर ने ‘क्रिकबज’ से कहा, ‘‘यह काफी चुनौतीपूर्ण है। मैं काफी थका हुआ हूं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘कुछ खिलाड़ी यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) लीग के लिये गये हैं लेकिन क्रिकेट आस्ट्रेलिया के पुरस्कार समारोह में शिरकत नहीं कर रहे हैं। पर अगर मेरी बात करें तो घर पर परिवार के साथ एक और रात घर पर रहना अच्छा होता। लेकिन यह आपके हाथ में नहीं है। ’’

वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाकर खराब फॉर्म से वापसी की। वह सिडनी थंडर्स के लिये 20 गेंद में नाबाद 36 रन की पारी के दौरान अच्छी फॉर्म में दिखे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं थंडर्स टीम में कुछ ऊर्जा भरने की कोशिश कर रहा हूं। लेकिन इस साल यह अच्छा नहीं रहा। लेकिन उम्मीद करता हूं कि अगले साल मैं अब की तुलना में ज्यादा तरोताजा होकर खेलूं। ’’

David warner डेविड वॉर्नर T20 World Cup david warner retirement 2024 t20 world cup david warner comeback icc tournament
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें