Advertisment

IND vs Aus Test Match 2023 : मध्यप्रदेश में टीम ने डुूबोई नैया ! ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 9 विकेट से हराया, जानें अपडेट क्विक

टीम इंडिया के हाथों शर्मनाक हार मिली है जहां पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट 9 विकेट से जीत लिया है।

author-image
Bansal News
IND vs Aus Test Match 2023 : मध्यप्रदेश में टीम ने डुूबोई नैया ! ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 9 विकेट से हराया, जानें अपडेट क्विक

IND vs Aus Test Match 2023: मध्यप्रदेश के इंदौर खेल मैदान से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर टीम इंडिया के हाथों शर्मनाक हार मिली है जहां पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट 9 विकेट से जीत लिया है।

Advertisment

चार मैचों की सीरिज में कंगारूओं ने रौंदा

आपको बताते चलें कि, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मैच में कंगारूओं की टीम ने टीम इंडिया को बुरी तरह रौंदा है। कंगारू टीम ने चौथी पारी में मिले 76 रनों के टारगेट को एक विकेट पर आसानी से हासिल कर लिया, हालांकि भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दिन की दूसरी ही बॉल पर उस्मान ख्वाजा को शून्य पर पवेलियन भेजकर भारतीय फैंस की उम्मीदें जगा दी, भारतीय स्पिनर्स ने शुरू के 11 ओवर असरदार गेंदबाजी भी की, लेकिन 12वें ओवर में बॉल बदली गई। बॉल बदलते ही परिस्थितियां बदल गईं।

अहमदाबाद में होगा आखिरी मुकाबला

आपको बताते चलें कि,भारत ने दूसरी पारी में 163 रन बनाते हुए 75 रनों की बढ़त हासिल की थी। वहीं पर कंगारू टीम ने अपना खेल दिखाते हुए पहली पारी में 197 रन जड़े। जिसके साथ ही पहली पारी में 88 रनों की बढ़त बनाई। भारत पहली पारी में 109 रन पर सिमट गया था।

India vs Australia Ind vs Aus 3rd test ind vs aus 2023 ind vs aus 3rd test 2023 highlights ind vs aus 3rd test 2023 squad list ind vs aus 3rd test 2023 tickets ind vs aus live match india vs australia 3rd test 2023 india vs australia 3rd test 2023 live india vs australia 3rd test match date 2023 india vs australia 4th test 2023 aus vs ind aus vs ind live match ind vs aus test highlights ind vs aus test highlights 2023 ind vs aus test match highlights
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें