Advertisment

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धूम मचाएंगे राहुल द्रविड़ के बेटे समित, कंगारुओं के खिलाफ मिली टीम इंडिया में जगह

IND vs AUS Team Squad: ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए भारत ने टीम का ऐलान कर दिया है। राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को शामिल किया गया है।

author-image
aman sharma
IND vs AUS Team Squad

IND vs AUS Team Squad Rahul Dravid son Samit Dravid selected in Team India ODI and four four-day matches against Australia U19 Hindi news

IND vs AUS Team Squad: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ (IND vs AUS Team Squad) का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए U-19 टीम में चयन किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया है। समित द्रविड़ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और चार दिवसीय मैच के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। वनडे टीम की कप्तानी का जिम्मा मोहम्म अमान को सौंपा गया है।

Advertisment

जबकि चार दिवसीय मैचों की कप्तानी सोहम पतवर्धन करते नजर आएंगे। वहीं, तीन मैचों की वनडे सीरीज की का पहला मैच 21 सितंबर को खेला जाएगा। इसके बाद अगले दो मुकाबले क्रमशः 23 और 26 सितंबर को खेले जाएंगेष यह मैच पुडुचेरी में आयोजित होंगे। वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद 30 सितंबर और सात अक्तूबर को चेन्नई में चार दिवसीय मुकाबले होंगे।

समित ने घरेलू टूर्नामेंट में किया प्रभावित

राहुल द्रविड़ के बेटे समित (IND vs AUS Team Squad) तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं और फिलहाल केएससीए महाराजा टी20 ट्रॉफी में मैसूर वॉरियर्स से खेल रहे हैं। हालांकि, बल्लेबाजी में समित का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। उन्होंने सात पारियों में महज 82 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर महज 33 रन का था। वहीं, समित को अभी तक टूर्नामेंट में गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला है।

https://twitter.com/BCCI/status/1829730888151879700

हालांकि, इसी साल की शुरुआत में उन्होंने कूच बिहार ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन किया था और कर्नाटक को पहली बार खिताब दिलाने में काफी महत्वपूर्व भूमिका निभाई थी। 18 साल के इस खिलाड़ी ने महज 8 मैचों में 362 रन ठोके थे और जम्मू के खिलाफ खेले गए मुकाबले में समित के बल्ले से 98 रन की शानदार पारी निकली थी। हालांकि, वह महज 2 रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गए थे।

Advertisment

बल्लेबाजी के अलावा उनका प्रदर्शन गेंदबाजी में भी काफी शानदार रहा था। बल्ले से 362 रन बनाने के अलावा उन्होंने इतने ही मैचों में 16 विकेट हासिल किए थे। उन्होंने मुंबई जैसी दमदार टीम के खिलाफ फाइनल मुकाबले में दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए थे।

भारतीय अंडर-19 वनडे टीम

मोहम्मद अमान (कप्तान), रुद्रा पटेल (उपकप्तान), समित द्रविड़, साहिल परख, कार्तिकेय केपी, किरन चोरमाले, अभिज्ञान कुंडु, हरवंश सिंह पंगालिया, युद्धाजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित रजावत और मोहम्मद इनान

चार दिवसीय मैच के लिए भारतीय U19 टीम

सोहम पतवर्धन (कप्तान), समित द्रविड़, विहान मल्होत्रा, कार्तिकेय केपी, अभिज्ञान कुंडु, वैभव सूर्यवंशी, नित्या पांड्या, हरवंश सिंह पंगालिया, चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह और मोहम्मद इनान।

Advertisment
दोनों सीरीज का पूरा शेड्यूल

वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे (21 सितंबर), दूसरा वनडे (23 सितंबर) और तीसरा वनडे (26 सितंबर)

चार दिवसीय सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट मैच (30 सितंबर से 3 अक्टूबर) और दूसरा टेस्ट मैच (7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर)

ये भी पढ़ें- Vande Bharat Express: इन रूट पर दौड़ेगी 3 वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन; जानें क्या रहेगा किराया

Advertisment

ये भी पढ़ें- Raipur CG Crime: बुजुर्ग महिला को बेहोश कर ड्राइवर और कंडक्‍टर ने किया गैंगरेप, घर छोड़कर बस स्‍टैंड के पास रह रही थी महिला

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें