IND vs AUS T20: वर्ल्ड कप के बाद भारत में होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिये आस्ट्रेलिया के कप्तान का ऐलान कर दिया गया है।
फिंच के बाद कोई स्थायी कप्तान नहीं
अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड वर्ल्ड कप के बाद भारत में होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिये आस्ट्रेलिया के कप्तान होंगे।
35 वर्ष के वेड का अंतरराष्ट्रीय कैरियर एक साल पहले लगभग खत्म हो गया था और लग रहा था कि पिछले साल का टी20 वर्ल्ड कप उनका आखिरी टूर्नामेंट है।
अब हालांकि उन्हें 15 सदस्यीय आस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान बनाया गया है। इस साल आरोन फिंच के संन्यास के बाद से आस्ट्रेलिया के पास टी20 टीम का कोई स्थायी कप्तान नहीं है। मिचेल मार्श और वेड अंतरिम तौर पर यह जिम्मेदारी निभाते आये हैं।
23 नवंबर को है पहला मैच
आस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने एक बयान में कहा, “मैथ्यू पहले भी टीम के कप्तान रह चुके हैं। इस सीरीज के लिये उसे फिर कमान सौंपी गई है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मिचेल मार्श की तरह यह एक और मौका है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हम अपनी नेतृत्व क्षमता और गहराई का विकास करें।”
वर्ल्ड कप के बाद वनडे और टेस्ट कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, मार्श और कैमरन ग्रीन स्वदेश लौट आयेंगे लेकिन डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड टी20 सीरीज के लिये रूकेंगे। श्रृंखला का पहला मैच 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में खेला जायेगा।
आस्ट्रेलिया टी20 टीम
मैथ्यू वेड (कप्तान), जैसन बेहरेनडोर्फ, सीन एबोट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।
ये भी पढ़ें:
World Cup 2023: जानें वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक गोल्डन बैट और गोल्डन बॉल की रेस में कौन सबसे आगे
Chanakya Niti: परेशानी में डाल सकते हैं ऐसे लोग, हमेशा रहें इनसे दूर
Schools Closed: शनिवार को बंद रहेंगे 35 जिलों के स्कूल, जानें क्या है वजह
world cup 2023, icc world cup 2023, ind vs aus, india vs australia, ind vs aus t20 series, india vs australia t20 series