Advertisment

Ind vs Aus T20 Match: रायपुर में खेला जाएगा इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया का T-20 मैच, संशोधित शेड्यूल जल्द होगा जारी

Ind vs Aus T20 Match: वर्ल्ड कप क्रिकेट खत्म होने के बाद ही भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज होने वाली है।

author-image
Bansal news
Ind vs Aus T20 Match: रायपुर में खेला जाएगा इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया का T-20 मैच, संशोधित शेड्यूल जल्द होगा जारी

Ind vs Aus T20 Match: वर्ल्ड कप क्रिकेट खत्म होने के बाद ही भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज होने वाली है। इस सीरीज का चौथा मैच 1 दिसंबर को रायपुर के वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisment

संशोधित शेड्यूल जल्द जारी

BCCI की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक अभी ये मैच नागपुर में खेला जाना है, लेकिन अब इसे रायपुर शिफ्ट किया जा रहा है। इसके लिए प्रशासन और पुलिस विभाग को तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का संशोधित शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा।

नागपुर का 1 दिसंबर का मैच कर रहे शिफ्ट

अफसरों के मुताबिक नवा रायपुर के स्टेडियम में मैच की सुरक्षा से लेकर अन्य सभी तरह की तैयारी पर एक दौर की चर्चा हो चुकी है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि टी-20 मैच आयोजित करने की बीसीसीआई से अधिकृत सूचना नहीं आई है।

वहां से नया शेड्यूल जारी होने के बाद सुरक्षा तैयारी शुरू करेंगे। वहीं, छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन का कहना है कि नागपुर के मैच को ही रायपुर में शिफ्ट करने की तैयारी है। अभी छत्तीसगढ़ में चुनाव चल रहा है, वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

Advertisment

ये है T20 का शेड्यूल

मैच का फैसला इसे ध्यान में रखकर भी लिया जा सकता है। गौरतलब है, अभी जारी शेड्यूल के मुताबिक पांच मैचों की सीरीज पहला मैच 23 नवंबर को विशाखापट्टनम, दूसरा मैच 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम, तीसरा मैच 28 नवंबर को गुवाहाटी, चौथा मैच 1 दिसंबर को नागपुर और पांचवां मैच 3 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें:

Election 2023: 15 दिन तक MP में दिग्गज नेताओं की फौज, कौन-कब करेगा प्रचार, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी सहित ये होंगे शामिल

MP Election 2023: PM Modi 4, जेपी नड्डा 3 नवंबर को आएंगे MP, अंतिम दिन इतने प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

Advertisment

Aaj Ka Mudda: डैमेज पर दिग्गजों का ‘कंट्रोल’, समय रहते बुझेगी बगावत की आग?

Chhattisgarh Election 2023: मंत्री की संपत्ति में बढ़ोतरी नहीं, पत्नी की संपत्ति हुई दोगुना, नामांकन में दिया ब्यौरा

Success Story: छोटी-सी उम्र में खड़ी की 100 करोड़ की AI कंपनी, जानिए कौन हैं प्रांजली अवस्थी

Advertisment

HSRP Facts: गाड़ियों की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के साइड पर क्यों लिखा होता है IND? जानिए क्यों ये है जरूरी

Ind vs Aus T20 Match, T 20 Series, India vs Australia, Raipur News, Raipur Cricket News, Raipur  Stadium, वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 मैच, टी20 सीरीज, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, रायपुर समाचार, रायपुर क्रिकेट समाचार, रायपुर स्टेडियम, Veernarayan Singh International Cricket Stadium

raipur news India vs Australia ind vs aus t20 match Raipur  Stadium Raipur Cricket News T 20 Series
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें