IND VS AUS T20: भारत- ऑस्ट्रलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रलिया ने भारत को चार विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया को 208 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा करने के बावजूद हार झेलनी पड़ी। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रलिया के खिलाफ अपना बेस्ट स्कोर 4 विकेट पर 208 रन बनाए थे। जिसके जवाब में कंगारू टीम ने यह लक्ष्य 19.2 ओवर में हासिल कर लिया। इसके साथ ही सीरीज में ऑस्ट्रलिया टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है।
मैच के सकारात्मक पहलू
बता दें इस मैच में भारत की हार के बावजूद कुछ सकारात्मक पहलू भी सामने आए है। सबसे पहले खराब फॉर्म से गुजर रहे केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फॉर्म में वापसी की है। मैच में राहुल ने 35 गेंदो पर 157.14 की स्ट्राइक रेट से 55 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौका और 3 छक्का निकला।
वहीं टीम के भरोसेमंद मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप के बाद अपनी फॉर्म को बरकरार रखा है। टीम इंडिया को शुरूआती झटकों से उबारने में सूर्यकुमार ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में 4 शानदार छक्के और 2 चौके की मदद से 46 रन बनाए।
जबकि टीम में धोनी के बाद फिनिशर का रोल निभाने वाले हार्दिक पंड्या ने भी कमाल की पारी खेली। उन्होंने मैच में सिर्फ 30 गेंद में 71 रन ठोक डालें। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 5 छक्के निकले। पारी के आखिरी ओवर में तो हार्दिक ने कैमरन ग्रीन के ओवर में लगातार 3 छक्कें ठोक डालें।
मैच के नकारात्मक पहलू
एशिया कप 2022 में टॉप स्कोरर विराट खिलाड़ी अपनी फॉर्म को बरकरार नहीं रख सके। वो मात्र 2 रन ही बना पाए। ऐसे में कोहली पर अगले मुकाबले में सबकी निगाहें होंगी। जबकि कप्तान रोहित शर्मा का भी फ्लॉप शो जारी है। उन्होंने 9 गेंद का सामना किया और उनके बल्ले से सिर्फ 11 रन निकले।
मैच में कमजोर गेंदबाजी हार का बड़ा कारण बनीं। ऑस्ट्रलिया के बल्लेबाजों ने लगातार भारत के गेंदबाजों पर नकेल कसे रखा। मैच के बीच में एक समय ऐसा आया जिसमें लगा कि शायद मैच भारत की तरफ झुक चुका है। लेकिन मैथ्यू वेड के कुछ शानदार हिट्स ने मैच भारत के हाथों से छीन लिया। बता दें कि एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच को छोड़कर लगातार विकेट लेने में असफल होंने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एक बार फिर से महंगे साबित हुए।
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन
भारत– केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और हर्षल पटेल।
ऑस्ट्रेलिया– एरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड