Advertisment

IND VS AUS T20: बड़े स्कोर के बावजूद 4 विकेट से हारी टीम इंडिया, गेंदबाजों ने मेहनत पर फेरा पानी

IND VS AUS T20: बड़े स्कोर के बावजूद 4 विकेट से हारी टीम इंडिया, गेंदबाजों ने मेहनत पर फेरा पानी IND VS AUS T20: Despite the big score, Team India lost by 4 wickets, the bowlers threw water on their hard work

author-image
Bansal news
IND VS AUS T20: बड़े स्कोर के बावजूद 4 विकेट से हारी टीम इंडिया, गेंदबाजों ने मेहनत पर फेरा पानी

IND VS AUS T20: भारत- ऑस्ट्रलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रलिया ने भारत को चार विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया को 208 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा करने के बावजूद हार झेलनी पड़ी। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रलिया के खिलाफ अपना बेस्ट स्कोर 4 विकेट पर 208 रन बनाए थे। जिसके जवाब में कंगारू टीम ने यह लक्ष्य 19.2 ओवर में हासिल कर लिया। इसके साथ ही सीरीज में ऑस्ट्रलिया टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है।

Advertisment

मैच के सकारात्मक पहलू

बता दें इस मैच में भारत की हार के बावजूद कुछ सकारात्मक पहलू भी सामने आए है। सबसे पहले खराब फॉर्म से गुजर रहे केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फॉर्म में वापसी की है। मैच में राहुल ने 35 गेंदो पर 157.14 की स्ट्राइक रेट से 55 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौका और 3 छक्का निकला।

publive-image

वहीं टीम के भरोसेमंद मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप के बाद अपनी फॉर्म को बरकरार रखा है। टीम इंडिया को शुरूआती झटकों से उबारने में सूर्यकुमार ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में 4 शानदार छक्के और 2 चौके की मदद से 46 रन बनाए।

publive-image

जबकि टीम में धोनी के बाद फिनिशर का रोल निभाने वाले हार्दिक पंड्या ने भी कमाल की पारी खेली। उन्होंने मैच में सिर्फ 30 गेंद में 71 रन ठोक डालें। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 5 छक्के निकले। पारी के आखिरी ओवर में तो हार्दिक ने कैमरन ग्रीन के ओवर में लगातार 3 छक्कें ठोक डालें।

Advertisment

publive-image

मैच के नकारात्मक पहलू

एशिया कप 2022 में टॉप स्कोरर विराट खिलाड़ी अपनी फॉर्म को बरकरार नहीं रख सके। वो मात्र 2 रन ही बना पाए। ऐसे में कोहली पर अगले मुकाबले में सबकी निगाहें होंगी। जबकि कप्तान रोहित शर्मा का भी फ्लॉप शो जारी है। उन्होंने 9 गेंद का सामना किया और उनके बल्ले से सिर्फ 11 रन निकले।

मैच में कमजोर गेंदबाजी हार का बड़ा कारण बनीं। ऑस्ट्रलिया के बल्लेबाजों ने लगातार भारत के गेंदबाजों पर नकेल कसे रखा। मैच के बीच में एक समय ऐसा आया जिसमें लगा कि शायद मैच भारत की तरफ झुक चुका है। लेकिन मैथ्यू वेड के कुछ शानदार हिट्स ने मैच भारत के हाथों से छीन लिया। बता दें कि एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच को छोड़कर लगातार विकेट लेने में असफल होंने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एक बार फिर से महंगे साबित हुए।

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

भारत- केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और हर्षल पटेल।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया- एरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड

India vs Australia Ind vs Aus Ind vs AUs T20 aus vs ind dream11 aus vs ind dream11 prediction ind vs aus 1st t20 ind vs aus 1st t20 highlights ind vs aus 1st t20 live ind vs aus 1st t20 playing 11 ind vs aus 2022 ind vs aus dream11 ind vs aus dream11 prediction ind vs aus dream11 team ind vs aus live ind vs aus live streaming ind vs aus t20 dream11 prediction ind vs aus t20 live ind vs aus t20 match india vs australia t20
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें