Advertisment

भारत- ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट आज पर्थ में: मैच से पहले कोहली को लेकर कप्तान बुमराह क्या बोले, कमिंस ने यह कहा

India Vs Australia Perth Test Update: बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 को लेकर क्रिकेट जगत में रोमांच बढ़ता ही जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला

author-image
BP Shrivastava
भारत- ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट आज पर्थ में: मैच से पहले कोहली को लेकर कप्तान बुमराह क्या बोले, कमिंस ने यह कहा

India Australia Perth Test: बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 को लेकर क्रिकेट जगत में रोमांच बढ़ता ही जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार, 22 नवंबर से पर्थ (India Australia Perth Test) में होने वाला है। इससे पहले दोनों टीमों के कप्तान मीडिया से रूबरू हुए। रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे।

Advertisment

publive-image

आइए जानते हैं भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)और कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस (pat cummins) क्या बोले।पर्थ टेस्ट से पहले मीडिया के सवाल पर बुमराह ने कहा कि मुझे कोहली ( Virat Kohli) को कुछ बताने की जरूरत नहीं है। मैंने उनकी कप्तानी में ही डेब्यू किया है। एक सीरीज में उतार-चढ़ाव हो सकता है, लेकिन उनका कॉन्फिडेंस कायम है।

मुझे पता था मैं कप्तानी करुंगा: बुमराह

publive-image

बुमराह ने कहा, जब मैं यहां आया तो कोच और मैनेजमेंट ने मुझे स्पष्ट कर दिया था कि मैं टीम की कप्तानी करूंगा।
तेज गेंदबाज बुमराह ने कहा, हमने न्यूजीलैंड सीरीज से कुछ सीखा है, लेकिन वहां परिस्थितियां अलग थीं और यहां हमारे नतीजे अलग रहे हैं। हमने अपनी प्लेइंग इलेवन चुन ली है, आपको कल (22 नवंबर) सुबह मैच शुरू होने से पहले पता चल जाएगा। यहां बता दें, न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत घरेलू सीरीज में 3-0 से परास्त हुआ था।

publive-image

कमिंस बोले- भारतीय टीम अच्छी, पर हमारी तैयारी पक्की

publive-image

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने स्वीकार किया कि उनकी टीम पर दबाव होगा, जो भारत से पिछली चार टेस्ट सीरीज गंवा चुकी है। उन्होंने कहा- 'होमग्राउंड पर खेलते समय हमेशा हमारी टीम पर दबाव रहता है। भारत की टीम अच्छी है और यह अच्छी चुनौती होगी, लेकिन हम बहुत आगे की नहीं सोच रहे हैं। कमिंस ने कहा, BGT (बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी) जीतना हमारे लिए शानदार होगा। भारतीय टीम बहुत अच्छी है, लेकिन हमारी तैयारी भी पक्की है।'

Advertisment

नीतीश रेड्डी स्विंग कराने में माहिर- कमिंस

कमिंस ने कहा, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (India Australia Perth Test) हमेशा से काफी चुनौतीपूर्ण होती है। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज उतार-चढ़ाव भरी होगी। मैकस्वीनी (ओपनर) को अपना नेचुरल खेल खेलना होगा। डेविड वॉर्नर के जैसा खेलने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। यह मैकस्वीनी के खेलने का तरीका नहीं है। भारतीय ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी काफी प्रभावी खिलाड़ी है। सनराइजर्स के लिए ज्यादा गेंदबाजी नहीं की, लेकिन वे गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं।

[caption id="attachment_702000" align="alignnone" width="680"]publive-image बॉडर-गावस्कर ट्रॉफी।[/caption]

भारत vs ऑस्ट्रेलिया - हेड टू हेड

टीम इंडिया ने अब तक ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कंगारू टीम के खिलाफ कुल 52 मैच खेले हैं, जिनमें से भारत ने केवल 9 बार जीत दर्ज कर सकी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 30 मौकों पर बाजी मारी है और 13 मैच ड्रॉ रहे हैं।

Advertisment

[caption id="attachment_702048" align="alignnone" width="704"]publive-image ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और पहले टेस्ट के लिए कप्तान बनाए गए जसप्रीत बुमराह।[/caption]

BGT में चार बार से जीत रही टीम इंडिया

ऑस्ट्रेलिया अपने घरेलू मैदानों पर खेले गए आखिरी 10 मैचों में भारत को सिर्फ 2 बार हरा पाया है। चार बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है, वहीं चार मुकाबले ड्रॉ पर छूटे थे। यह भी एक दिलचस्प तथ्य है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में पिछली चार बार से टीम इंडिया जीत दर्ज करती आई है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, स्टीव स्मिथ, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, मिचेल स्टार्क।

ये भी पढ़ें: PoK में नहीं होगा टूर: पाकिस्तान के बाद अब भारत आएगी चैम्पियंस ट्रॉफी, ICC ने जारी किया शेड्यूल, देखें

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल

  • पहला टेस्ट (पर्थ): 22-26 नवंबर
  • दूसरा टेस्ट (एडीलेड): 6-10 दिसंबर
  • तीसरा टेस्ट (ब्रिसबेन): 14-18 दिसंबर
  • चौथा टेस्ट (मेलबर्न):26-30 दिसंबर
  • पांचवां टेस्ट सिडनी): 3-7 जनवरी

ये भी पढ़ें: सीनियर नेशनल मेंस हॉकी चैंपियनशिप फाइनल 2024: ओडिशा नया चैंपियन बना, हरियाणा को 5-1 ये हराया, यूपी को तीसरा स्थान

virat kohli India vs Australia Pat Cummins IND Vs AUS Perth Test Jusprit Bumrah
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें