Advertisment

IND vs AUS Match LIVE: विश्व कप के पहले वॉर्म मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, जानें कैसा रहा खेल

author-image
Bansal News
IND vs AUS Match LIVE: विश्व कप के पहले वॉर्म मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, जानें कैसा रहा खेल

IND vs AUS, LIVE Score: इस वक्त की बड़ी खबर खेल गलियारे से सामने आ रही है जहां पर टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले वॉर्म मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया है। बताया जा रहा है कि,  ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज की फैसला किया। जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 186 रन अपने नाम किए है।

Advertisment

केएल राहुल और सूर्यकुमार ने लगाया अर्धशतक

आपको बताते चलें कि, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल और सूर्यकुमार के अर्धशतक के दम पर 186 रन बनाए थे लेकिन जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 180 रन ही बना पाई. भारत के लिए आखिरी ओवर में गेंदबाजी करने आए शमी ने तीन विकेट लिए वहीं भुवी ने दो विकेट अपने नाम किए है। इसके अलावा इस मैच के आखिरी ओवर में विराट कोहली ने शानदार कैच लेकर लेकर कमिंस की पारी का अंत किया. इसके बाद अगली गेंद पर एगर रन आउट हो गए. शमी यहीं नहीं रुके और ओवर की पांचवीं गेंद पर जॉश इंग्लिस को बोल्ड कर दिया. ओवर की आखिरी गेंद पर केन रिचर्डसन भी बोल्ड हुए।

एरॉन फिंच का अर्धशतक हुआ पूरा

आपको बताते चलें कि, आज के खेल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी एरॉन फिंच ने अर्शदीप के ओवर में लगातार दो चौके लगाए. ओवर की दूसरी गेंद पर फिंच ने बैकवर्ड पॉइंट पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं इसके बाद तीसरी गेंद पर डीप पॉइंट के फील्डर्स के बीच से चौका जमाया। बताया जा रहा है कि, आज का खेल शानदार रहा है।

virat kohli Rohit Sharma T20 World Cup Live Cricket Score India vs Australia Ind vs Aus t20 world cup 2022 ind vs aus live Brisbane Gabba IND vs AUS Gabba Live IND vs AUS warm-up game live India vs Australia Live score India vs Australia Live Score GabbaT20 Worl Cup 2022 Live India vs Australia live updates India vs Australia warm up match
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें