Advertisment

IND vs AUS: कोहली ने फाइनल में जड़ा अर्धशतक, 750 रन का आंकड़ा भी किया पार

IND vs AUS: भारत बनाम आस्ट्रेलिया के अहम मुकाबले में कोहली ने फिर अपना कमाल दिखाया और बताया कि क्यों उन्हें किंग कहा जाता है।

author-image
Bansal News
IND vs AUS: कोहली ने फाइनल में जड़ा अर्धशतक, 750 रन का आंकड़ा भी किया पार

IND vs AUS: भारत बनाम आस्ट्रेलिया के अहम मुकाबले में कोहली ने फिर अपना कमाल दिखाया और बताया कि क्यों उन्हें किंग कहा जाता है।

Advertisment

कोहली 54 रन बनाकर आउट

कोहली ने फाइनल मुकाबले में के एल राहुल के साथ एक जरूरी पार्ट्नर्शिप बनाई और अपना अर्धशतक भी पूरा किया। इसी के साथ उन्होंने एक वर्ल्ड कप एडिशन में 750 रन का आंकड़ा भी पार किया।

रोहित, गिल और श्रेयस के आउट होने के बाद कोहली और राहुल ने पारी को संभाला और कोहली ने फिर से साबित किया कि वे सचमुच बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं। हालांकि कोहली 63 गेंदों में 54 रन बनाकर पेट कमिंस की गेंद पर बौल्ड हो गए।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में रविवार को शुरुआती 15 ओवर में 97 रन तक 3 विकेट गंवा दिए जिससे टीम संकट में थी। भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (47), शुभमन गिल (04) और श्रेयस अय्यर (04) के विकेट गंवाए।

Advertisment

शर्मा भी 47 रन बनाकर हुए आउट

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया और गेंदबाजों ने उनके फैसले को सही साबित किया। कप्तान रोहित शर्मा (47) ने एक बार फिर तीखे तेवर दिखाए। उन्होंने जोश हेजलवुड पर दो चौके जड़ने के बाद उनके अगले ओवर में लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा।

शुभमन गिल (04) हालांकि मिशेल स्टार्क की गेंद पर तेज प्रहार करने की कोशिश में मिड ऑन पर एडम जंपा को कैच दे बैठे। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने स्टार्क पर लगातार 3 चौकों के साथ 7वें ओवर में भारत का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया।

भारत संकट में!

भारत ने 6.3 ओवर में अर्धशतक पूरा किया जो वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में किसी टीम के रनों का सबसे तेज अर्धशतक है। रोहित ने इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा लेकिन अगली गेंद पर को हवा में लहरा बैठे और ट्रेविस हेड ने कवर्स से पीछे की ओर भागते हुए शानदार कैच लपका।

Advertisment

उन्होंने 31 गेंद की अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के मारे। पिछले दो मैच में शतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर (04) ने मैक्सवेल पर चौके से खाता खोला लेकिन अगले ओवर में कमिंस की गेंद पर विकेटकीपर जोश इंग्लिस को कैच दे बैठे जिससे भारत का स्कोर तीन विकेट पर 81 रन हो गया।

ये भी पढ़ें: 

MP BJP CM Face: सीएम पद को लेकर सिंधिया ने दिया बड़ा दावा, कही ये बात  

MP Election Voting Update: गजब है बालाघाट, आदिवासी इलाके में रिकॉर्ड मतदान, दुगलई पोलिंग बूथ पर 99% वोटिंग

MP Election 2023 Live Update: मध्यप्रदेश में मतदान का म​हाकुंभ, पल-पल की लाइव अपडेट, सिर्फ बंसल न्यूज पर

Advertisment

CG Election 2023 Live Update: दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, 1 बजे तक 37.87 प्रतिशत हुआ मतदान

MP Election Live Update: मध्यप्रदेश में मतदान शुरू, सीएम शिवराज सहित इन दिग्गजों ने किया मतदान

virat kohli, rohit sharma, shreyas lyer, shubman gill, pat cummins, adam zampa, mitchell starc 

virat kohli Rohit Sharma Adam Zampa Shubman Gill Pat Cummins Mitchell Starc shreyas lyer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें