Advertisment

IND vs AUS: कोहली और राहुल ने दिलाई भारत को ऑस्ट्रेलिया पर रोमांचक जीत, जानें पूरी खबर

IND vs AUS: केएल राहुल केवल 3 रन से शतक नहीं बना पाए लेकिन उनकी और विराट कोहली की बड़ी अर्धशतकीय पारियों से भारत ने शुरुआती...

author-image
Bansal News
IND vs AUS: कोहली और राहुल ने दिलाई भारत को ऑस्ट्रेलिया पर रोमांचक जीत, जानें पूरी खबर

IND vs AUS: केएल राहुल केवल 3 रन से शतक नहीं बना पाए लेकिन उनकी और विराट कोहली की बड़ी अर्धशतकीय पारियों से भारत ने शुरुआती झटकों के बावजूद रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को 52 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से हराकर वनडे वर्ल्ड कप में अपने अभियान का शानदार आगाज किया। राहुल ने विजयी छक्का लगाया जिससे उनका स्कोर 97 रन पर पहुंचा।

Advertisment

कोहली-राहुल ने 165 रन की साझेदारी की

अपनी इस नाबाद पारी के लिए राहुल ने 115 गेंद खेली तथा 8 चौके और दो छक्के लगाए। कोहली ने शुरू में मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 116 गेंद पर छह चौकों की मदद से 85 रन बनाए। भारत के सामने 200 रन का लक्ष्य था लेकिन उसने दूसरे ओवर तक दो रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे।

कोहली और राहुल ने भारत को न सिर्फ इस स्थिति से उबारा बल्कि चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी करके उसे 41.2 ओवर में चार विकेट पर 201 रन तक पहुंचाया।

भारत के स्पिनर्स ने बदला मैच का रुख

ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 199 रन पर आउट हो गई थी। उसकी तरफ से डेविड वार्नर (52 गेंद पर 41 रन, 6 चौके) और स्मिथ (71 गेंद पर 46 रन, 5 चौके) के अलावा निचले क्रम के बल्लेबाज मिशेल स्टार्क (28) ने उपयोगी योगदान दिया।

Advertisment

भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा (28 रन देकर 3 विकेट), कुलदीप यादव (42 रन देकर दो) और रविचंद्रन अश्विन (34 रन देकर एक) की स्पिन तिकड़ी ने 30 ओवर में 104 रन देकर 6 विकेट लिये। तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने 35 रन देकर दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या ने एक-एक विकेट हासिल किया।

भारत ने दो रन पर खोए 3 विकेट

भारतीय टीम ने पहले दो ओवर में ही तीन विकेट गंवा दिए थे जबकि उसका स्कोर केवल दो रन था। यह भारत का वनडे में तीन विकेट गिरने पर न्यूनतम स्कोर भी है। भारत के यह दो रन भी बल्ले से नहीं निकले थे।

इशान किशन ने पहले ओवर में ही स्टार्क की गेंद पर ढीला शॉट खेल कर स्लिप में कैच दिया। वह ‘गोल्डन डक’ बनाकर पेवेलियन लौटे। स्टार्क का यह विश्व कप में 50वां विकेट था।

Advertisment

जोश हेजलवुड (38 रन देकर तीन) ने अगले ओवर में कप्तान रोहित शर्मा को पगबाधा और उनका स्थान लेने के लिए उतरे श्रेयस अय्यर को कवर में कैच कराया। यह दोनों बल्लेबाज भी खाता नहीं खोल पाए।

ये भी पढ़ें: 

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा पर FIR, जानें पूरा मामला

खंडवा में प्रबुद्धजन सम्मेलन में सुधांशु त्रिवेदी हुए शामिल, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर बोला हमला

Ravi Teja: भारत के इस तेज गेंदबाज की बायोपिक करना चाहते हैं रवि तेजा, जानें पूरी खबर

Advertisment

सीएम शिवराज पहुंचे जहाजपुरा, करोड़ों के विकास कार्यों की दी सौगात, जानें पूरी खबर

IND vs AUS: भारत की स्पिन तिकड़ी का छाया जलवा, ऑस्ट्रेलिया को 199 रन पर किया ढेर, जानें पूरी खबर

icc world cup 2023, world cup 2023, india vs australia, ind vs aus, virat kohli, kl rahul, ishan kishan, rohit sharma, shreyas lyer, ravindra jadeja, hardik pandya, kuldeep yada, david warner, steve smith 

David warner virat kohli KL Rahul Rohit Sharma Hardik Pandya India vs Australia Ind vs Aus Ravindra Jadeja Steve Smith world cup 2023 Ishan kishan icc world cup 2023 shreyas lyer kuldeep yada
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें