Advertisment

IND vs AUS: ‘वर्ल्ड कप जीतना शानदार होगा’ कमिंस ने फाइनल मैच से पहले किया जीत का दावा

IND vs AUS: अपने बचपन से लेकर किशोरावस्था के शुरुआती दिनों तक पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जीत की हैट्रिक पूरी...

author-image
Bansal News
IND vs AUS: ‘वर्ल्ड कप जीतना शानदार होगा’ कमिंस ने फाइनल मैच से पहले किया जीत का दावा

IND vs AUS: अपने बचपन से लेकर किशोरावस्था के शुरुआती दिनों तक पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जीत की हैट्रिक पूरी करते देखा और 2015 में अपनी युवावस्था की शुरुआत में ही उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन बनने के अनुभव को महसूस किया।

Advertisment

‘ट्रॉफी उठाना मेरे लिए सौभाग्य की बात’

अब 30 साल की उम्र में कमिंस बेजोड़ खिलाड़ियों की अगुआई करते हुए मजबूत भारतीय टीम को हराकर अभूतपूर्व छठा वर्ल्ड कप खिताब जीतने की अद्भुत भावना का अनुभव करना चाहते हैं।

कमिंस ने फाइनल से पहले कहा, “यह बहुत बड़ा होगा। कुछ समय पहले तक हम सभी बच्चे थे, कुछ महान टीमों को 1999, 2003, 2007 वर्ल्ड कप जीतते हुए देख रहे थे। कल हमारे सामने वह अवसर है जो वास्तव में रोमांचक है। कप्तान के रूप में इन शानदार खिलाड़ियों के साथ ट्रॉफी उठाना मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी।

2015 में भी थे कमिंस

उन्होंने कहा, ‘‘विश्व प्रतियोगिता में इसका सबसे लंबा इतिहास है जहां सभी टीमें प्रतिस्पर्धा करती हैं। आपको चार साल में केवल एक बार इसमें खेलने का मौका मिलता है।

Advertisment

तो भले ही आपका करियर लंबा हो लेकिन शायद आप दो बार ही इस प्रतियोगिता में खेल पाओ। 2015 अभी भी मेरे लिए करियर का मुख्य आकर्षण है इसलिए मुझे लगता है कि कल अगर हम जीतते हैं तो हम इसे पीछे छोड़ सकते हैं।’’

बराबरी का मैच होने वाला है: कमिंस

टीम में कम से कम 12 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने या तो 50 ओवर या फिर टी20 वर्ल्ड कप जीता है। कमिंस का मानना है कि वे टीम को अच्छी स्थिति में रखते हैं क्योंकि वे जानते हैं कि बड़े अवसर के दबाव से कैसे निपटना है।

कमिंस ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह एक बराबरी का मैच होने वाला है। अच्छी बात यह है कि हमारे पास 6या 7 खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2015 में इसे जीता था इसलिए हम उस अहसास को जानते हैं। टी20 वर्ल्ड कप में और भी अधिक खिलाड़ी थे, अलग फॉर्मैट, लेकिन टीम में शामिल लगभग हर कोई इसका हिस्सा था।’’

Advertisment

‘शमी बड़ी भूमिका निभा सकत हैं’

मार्च में वनडे सीरीज में भारत को हराने के बाद कमिंस फाइनल में अपनी टीम की संभावनाओं को लेकर आश्वस्त हैं लेकिन उन्होंने मोहम्मद शमी को भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी करार दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘वे सभी विभागों में बहुत अच्छे हैं। आप जानते हैं कि एक खिलाड़ी जो टूर्नामेंट की शुरुआत में नहीं खेला था, जिसने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है, वह मोहम्मद शमी है। वह स्तरीय गेंदबाज है तो हां वह बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।’’

कुलदीप और जडेजा का सामना भी कठिन

यहां तक कि बीच के ओवरों में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा का सामना करना भी काफी कठिन होगा। कमिंस ने कहा, ‘‘उनके पास 5 खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगभग हर मैच में 10 ओवर फेंके हैं।

Advertisment

मुझे लगता है कि उनके स्पिनरों ने बीच के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया है, कुलदीप और जडेजा, इसलिए हमेशा की तरह उनका सामना करना कठिन होने जा रहा है। आप जानते हैं कि उन्होंने प्रत्येक मैच जीता है इसलिए वे बहुत प्रभावशाली रहे हैं।’’

ये भी पढ़ें: 

MP BJP CM Face: सीएम पद को लेकर सिंधिया ने दिया बड़ा दावा, कही ये बात  

MP Election Voting Update: गजब है बालाघाट, आदिवासी इलाके में रिकॉर्ड मतदान, दुगलई पोलिंग बूथ पर 99% वोटिंग

MP Election 2023 Live Update: मध्यप्रदेश में मतदान का म​हाकुंभ, पल-पल की लाइव अपडेट, सिर्फ बंसल न्यूज पर

CG Election 2023 Live Update: दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, 1 बजे तक 37.87 प्रतिशत हुआ मतदान

MP Election Live Update: मध्यप्रदेश में मतदान शुरू, सीएम शिवराज सहित इन दिग्गजों ने किया मतदान

ind vs aus, aus vs ind, india vs australia, australia vs india, world cup 2023, icc world cup 2023, world cup 2023 final, ind vs aus final, pat cummins, kuldeep yadav, ravindra jadeja, mohammed shami

Mohammed Shami India vs Australia Ind vs Aus Ravindra Jadeja Kuldeep Yadav world cup 2023 Pat Cummins aus vs ind icc world cup 2023 world cup 2023 final australia vs india ind vs aus final
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें