IND vs AUS: रविंद्र जडेजा की अगुवाई में स्पिन तिकड़ी के शानदार प्रदर्शन से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक दिवसीय विश्व कप के मैच में रविवार को 49.3 ओवर में 199 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा पाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 46 रन बनाए।
जडेजा ने चटकाए 3 विकेट
गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा (28 रन देकर 3 विकेट), कुलदीप यादव (42 रन देकर दो) और रविचंद्रन अश्विन (34 रन देकर एक) की स्पिन तिकड़ी ने 30 ओवर में 104 रन देकर 6 विकेट लिये। भारत के तेज गेंदबाजों ने भी अपना कमाल दिखाया।
जसप्रीत बुमराह ने 35 रन देकर दो विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या ने एक-एक विकेट हासिल किया। चेन्नई की गर्म और उमस भरी परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन बुमराह ने अपने दूसरे ओवर में ही मिचेल मार्श (00) को आउट करके भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई।
कोहली ने तोड़ा अनिल कुंबले का रिकार्ड
विराट कोहली ने स्लिप में अपने बायीं तरफ डाइव लगाकर उनका कैच लिया। कोहली इस तरह से भारत की तरफ से विश्व कप में सर्वाधिक कैच लेने वाले क्षेत्ररक्षक बन गए।
उन्होंने अनिल कुंबले (14 कैच) का रिकॉर्ड तोड़ा। इसके बाद डेविड वार्नर (52 गेंद पर 41 रन, 6 चौके) और स्मिथ (71 गेंद पर 46 रन, 5 चौके) ने पारी संवारने का बीड़ा उठाया और दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े।
भारतीय गेंदबाजों ने हालांकि इन दोनों को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया। भारत के तीनों स्पिनरों ने चेपॉक की मददगार पिच पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को परेशान किया। वार्नर ने कुलदीप को उनकी गेंद पर ही कैच का अभ्यास कराया।
21-31 ओवर तक नहीं आई कोई बाउंड्री
इसके बाद जडेजा का जादू चला। उन्होंने स्मिथ की एकाग्रता भंग करके उनकी गिल्लियां बिखेरी और फिर तीन गेंद के अंदर मार्नस लाबुशेन (41 गेंद पर 27 रन) और एलेक्स कैरी (00) को पवेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह झकझोर दिया।
लाबुशेन ने भी क्रीज पर पांव जमाने के बाद नीची रहती गेंद को स्वीप करने के प्रयास में विकेटकीपर केएल राहुल को कैच दिया जबकि कैरी सीधी गेंद पर पगबाधा आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया ने 21 से 31 ओवर के बीच केवल 38 रन बनाए और इस दौरान उसके बल्लेबाज एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाए।
इस बीच पंड्या को ही बल्लेबाज सहजता से खेल पाए। उन्होंने अपने पहले दो ओवर में 21 रन दिए। इस दौरान वॉर्नर के स्ट्रेट ड्राइव को रोकने के प्रयास में उनकी उंगली चोटिल भी हो गई।
स्टार्क ने मैच में डाली जान
रोहित शर्मा ने 36वें ओवर में कुलदीप को दूसरे स्पैल के लिए बुलाया और उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल (25 गेंद पर 15 रन) को तेजी से टर्न लेती गेंद पर बोल्ड करके कप्तान को निराश नहीं किया। अश्विन ने एक अन्य ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (08) को बैकवर्ड प्वाइंट पर हार्दिक के हाथों कैच कराया।
ऑस्ट्रेलिया अगर 200 रन के करीब पहुंच पाया तो उसका श्रेय निचले क्रम के बल्लेबाजों मिशेल स्टार्क (35 गेंद पर 28) और कप्तान पैट कमिंस (15) की उपयोगी पारियों को जाता है।
ये भी पढ़ें:
Business Tips: घर पर रहते हुए शुरू करें अपना खुदका बिज़नेस, क्रिएटिविटी और सूझ-बूझ से जल्द होंगे सफल
CG News: क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम 30 लाख रुपये से अधिक की ठगी, जानें पूरा मामला
Nushrat Bharucha: इजराइल में फंसी नुसरत भरूचा सुरक्षित लौटीं भारत, डरते हुए बोली ये लाइन
ind vs aus, india vs australia, ind vs aus world cup 2023, india vs australia world cup 2023, world cup 2023, icc world cup 2023, ind vs pak, david warner, rohit sharma, sachin tendulkar, ab de villiers, virat kohli, steve smith, ravindra jedeja