IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगवलार (20 सितंबर) से शुरू हो रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। दरअसल ,टीम में पेस अटैक की अगुआई करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
बता दें कि मोहम्मद शमी कोरोना पॉजिटिव होंने के साथ ही सीरीज से बाहर हो चुके है। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होंने वाली टी-20 सीरीज से पहले शमी के फिट होंने की संभावना है। कोविड से उबरने पर ही उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम में शामिल किया जाएगा। दक्षिण अफ्रीका के साथ मैचों का बात करें तो यह क्रमश: 28 सितंबर, 2 अक्टूबर और 4 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम, गुवाहाटी और इंदौर में खेला जाएगा।
20 सितंबर से है सीरीज
बता दें कि टी-20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से टी-20 में भिडेगी। इससे टीम इंडिया को विश्व कप से पहले अपने आप को परखने का मौका मिलेगा और टीम में जो कमियां है उसमें सुधार किया जा सकेगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सारीज की बात करें तो भारतीय टीम अपना पहला टी-20 मुकाबला मोहाली में 20 सितंबर को खेलेगी जबकि उसका दूसरा मैच 23 सितंबर को नागपुर में होगा। दौरे के तीसरे और अंतिम मैच में टीम हैदराबाद में 25 सितंबर को मेजबान टीम से भिड़ेगी।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलियाई टीम: आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबोट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, केन रिचर्डसन,डेनियन सेम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा।