IND vs AUS: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एकमात्र टेस्ट में 8 विकेट की जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को पहली बार टेस्ट मैच में शिकस्त दी।
स्मृति मंधाना रही नाबाद
मैच के आखिरी दिन भारत ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय गेंदबाजों ने सुबह 28 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट चटकाए जिससे मेहमान टीम दूसरी पारी में 261 रन पर सिमट गई।
𝙃𝙄𝙎𝙏𝙊𝙍𝙔 𝙄𝙉 𝙈𝙐𝙈𝘽𝘼𝙄! 🙌#TeamIndia women register their first win against Australia in Test Cricket 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/7o69J2XRwi#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/R1GKeuRa69
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 24, 2023
भारत को 75 रन का लक्ष्य मिला जो उसने 19वें ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 38 रन बनाकर नाबाद रहीं। जेमिमा रोड्रिग्स भी 12 रन बनाकर नाबाद रहीं।
सबसे बड़ी जीत
भारतीय महिला टीम 1995 के बाद पहली बार किसी सत्र में घरेलू सरजमीं पर एक से अधिक टेस्ट खेल रही थी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे मैच के दौरान टीम दबदबा बनाने में सफल रही। भारत ने इससे पहले डीवाई पाटिल स्टेडियम में इंग्लैंड की महिला टीम को भी एकमात्र टेस्ट में 347 रन के बड़े अंतर से हराया था।
Defeated England by 347 runs.
Defeated Australia by 8 wickets.
– Two massive victories for India in Tests, they deserve to play more Test matches. pic.twitter.com/JtpV4HmuXd
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 24, 2023
यह टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी टीम की सबसे बड़ी जीत थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टेस्ट में यह भारत की पहली जीत है।
नए टेस्ट सितारे उभरे
भारतीय महिला टीम ने अब तक 40 टेस्ट में 7 जीत दर्ज की है जबकि 6 मैच गंवाए है। टीम के 27 मैच ड्रॉ रहे हैं। पिछले हफ्ते इंग्लैंड के खिलाफ जीत के दौरान जहां जेमिमा, शुभा सतीश और रेणुका सिंह ठाकुर जैसे नए टेस्ट सितारे उभरे तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 साल की रिचा घोष ने पदार्पण करते हुए 52 रन की पारी खेली।
ये भी पढ़ें: