/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/ind-vs-aus-final-1.jpg)
IND vs AUS Final: भारत बनाम आस्ट्रेलिया के फाइनल मुकाबले के लिए ऐसी खबर सामने आ रही थी कि कपिल देव और एमएस धोनी को इन्वाइट किया गया है।
बड़े कलाकार आयें हैं मैच देखने
आज भारत और आस्ट्रेलिया का फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बड़े-बड़े कलाकार इस मुकाबले को देखने आये हैं। इन सब के बीच खेल, मनोरंजन और राजनीति की दुनिया से कई नामचीन हस्तियां भी यहाँ मौजूद रही।
फाइनल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति, भारतीय वायु सेना का एक एयर-शो, और इसी के साथ ऐसी खबर सामने आ रही थी कि एमएस धोनी और 1983 वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव भी मौजूद होंगे। लेकिन कपिल देव ने इस बात को गलत ठहराते हुए कहा कि उन्हें बीसीसीआई ने कोई आमंत्रण नहीं भेजा।
उन्होंने नहीं बुलाया: कपिल
एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कपिल ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि वे चाहते थे कि 1983 वर्ल्ड कप की पूरी टीम फाइनल में मौजूद रहे।
https://twitter.com/wolfbaaz/status/1726127762963087408?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1726127762963087408%7Ctwgr%5E595697ccca459a7994a4f2fa93f080e11b995a76%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.timesnownews.com%2Fsports%2Fcricket%2Funhone-nahi-bulaya-kapil-dev-reveals-he-wasnt-invited-for-2023-world-cup-final-watch-article-105327869
उन्होंने कहा, “तुमने मुझे बुलाया, मैं आया। उन्होंने नहीं बुलाया, मैं नहीं गया। मैं चाहता था कि वर्ल्ड कप 1983 की पूरी टीम इस फाइनल में आये। लेकिन, वहाँ बहुत से काम चल रहे हैं और बहुत सी जिम्मेदारियाँ है, लोग भूल जाते हैं।”
लाखों लोग देखेंगे मैच
भारत बनाम आस्ट्रेलिया मैच में स्टेडियम के अंदर लगभग 1.30 लाख दर्शक मौजूद होंगे जबकि लगभग एक अरब लोग टेलीविजन या ऑनलाइन माध्यम से मैच देखेंगे तो उन्हें भारतीय टीम के लिए खिताब से कम कुछ भी मंजूर नहीं होगा। हर मैच की तरह इस मुकाबले में भी मैदान नीले रंग की जर्सी पहने फैंस से भरा होगा।
ये भी पढ़ें:
MP BJP CM Face: सीएम पद को लेकर सिंधिया ने दिया बड़ा दावा, कही ये बात
CG Election 2023 Live Update: दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, 1 बजे तक 37.87 प्रतिशत हुआ मतदान
MP Election Live Update: मध्यप्रदेश में मतदान शुरू, सीएम शिवराज सहित इन दिग्गजों ने किया मतदान
world cup 2023, world cup 2023 final, ind vs aus final, kapil dev, icc
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें