IND vs AUS Final: आज भारत के लिए बहुत बड़ा दिन है। क्योंकि आज विश्व कप 2023 का फाइनल मैच होने वाला है। वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा।
बता दें विश्व कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। लेकिन इस महामुकाबले को लेकर गूगल ने भी अपना उत्साह दिखाया है ।
आज के दिन गूगल ने अपने डूडल को विश्व कप 2023 के फाइनल मैच की थीम में बदल दिया है। आज गूगल के डूडल पर आपको एक क्रिकेट थीम का डूडल दिखाई देगा । फाइनल के मौके पर गूगल खास डूडल बनाया है।
Google डूडल में दिखी फाइनल की झलक
आज गूगल ने अपने डूडल में लिखा है कि आज का डूडल क्रिकेट विश्व कप फाइनल 2023 के जश्न के लिए बनाया गया है। इस बार विश्व कप के टूर्नामेंट में लगभग 10 देशों ने हिस्सा लिया था।
जिसमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका जैसे देश शामिल हुए थे।
और कड़ी मेहनत के बाद भारत आखिरकार 20 सालों के बाद फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला करने जा रहा है । आज के Google के डूडल में आप देख सकतें हैं कि येल्लो कलर से google लिखा हुआ है।
इस google टेक्स्ट में O की जगह कप का लोगो देख सकतें हैं। साथ ही L की जगह क्रिकेट बेट देख सकतें हैं। साथ ही आपको इस डूडल में पवेलियन भी देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें:
Bhopal Spa Center :राजधानी के स्पा सेंटर पर पुलिस ने मारी रेड, युवक-युवतियां हुए गिरफ्तार
IND vs AUS Final, World Cup2023, Cricket Fever, Google Doodle, Final Show down, CWC 2023