IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच राजकोट के सौराष्ट्र स्टेडियम में वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेला गया। भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली है। लेकिन आखिरी मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ है। भारतीय टीम को 66 रनों से मत मिली है।
मिचेल मार्श ने खेली शानदार पारी
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 353 रन का लक्ष्य रखा है। कंगारुओं ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 352 रन बनाए। मिचेल मार्श ने 84 गेंदों में 13 चौके और चार छक्के की मदद से 96 रन की पारी खेली। वहीं, डेविड वॉर्नर ने 56 रन, स्टीव स्मिथ ने 74 रन और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन की पारी खेली। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके थे।
दिग्गज खिलाड़ी नहीं दिला पाए जीत
जवाब में भारतीय टीम 49.4 ओवर में 286 रन पर सिमट गई। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए। विराट कोहली ने 56 और श्रेयस अय्यर ने 48 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। रवींद्र जडेजा ने 35 और केएल राहुल ने 26 रन का योगदान दिया। वॉशिंगटन सुंदर ओपनिंग करने आए और 18 रन बनाकर आउट हो गए।
दोनों टीमों की Playing 11
भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: मिचेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (सी), मिचेल स्टार्क, तनवीर सांघा, जोश हेजलवूड।
ये भी पढे़ं:
ind vs aus odi, ind vs aus odi series, ind vs aus 3rd odi, world cup 2023, india vs australia, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे, विश्व कप 2023, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया