Advertisment

IND vs AUS 2nd Test Day: भारत की दूसरी पारी में खराब शुरुआत, यशस्वी-राहुल, गिल और विराट-रोहित सस्ते में आउट, हार का खतरा

IND vs AUS 2nd Test Day Live Score: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी दूसरे टेस्ट में भारत की दूसरी पारी की भी खराब शुरुआत हुई। उसके ओपनर बल्लेबाज यशस्वी- राहुल सस्ते में आउट हो गए।

author-image
BP Shrivastava
IND vs AUS 2nd Test Day

IND vs AUS 2nd Test Day Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे टेस्ट(एडिलेड टेस्ट) के दूसरे दिन भारत की दूसरी पारी की शुरुआत भी खराब हुई। उसके 5 विकेट 105 रन पर आउट हो गए। इसी के साथ भारत ने दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा है। अभी भारत मेजबान ऑस्ट्रेलिया के 29 रन पीछे है।

Advertisment

[caption id="attachment_712474" align="alignnone" width="880"]publive-image रोहित शर्मा को पैट कमिंस ने बोल्ड आउट किया। रोहित छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे।[/caption]

इससे पहले भारत की पहली पारी 180 रन पर सिमट गई थी, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाए हैं। यानी ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 157 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है। टेस्ट में अभी दिन और शेष हैं। मुकाबले के परिणाम आने की पूरी संभावना है।

टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को 337 रन बनाए। जिसमें कंगारुओं ने ट्रैविस हेड (140 रन) और मार्नस लाबुशेन (64 रन) की पारियों के दम पर 157 रनों की बढ़त बनाई है। टीम ने सुबह सुबह 86/1 के स्कोर से खेलना शुरू किया था। शुक्रवार को भारतीय टीम 180 रन पर ऑल आउट हो गई थी।

Advertisment

शनिवार को एडिलेड में चल रहे इस डे-नाइट टेस्ट का दूसरा दिन है और तीसरा सेशन जारी है। भारतीय टीम की ओर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट झटके। रविचंद्रन अश्विन और नीतीश रेड्‌डी को एक-एक सफलता मिली।

विराट 11 रन पर आउट

publive-image

दूसरी पारी में भारतीय टीम शुरुआत भी खराब रही। 12 रन पर केएल राहुल 7 रन बना कर चलते बने। वहीं यशस्वी जायसवाल ने अच्छा खेल रहे थे, लेकिन उन्हें स्कॉट बालेंड आउट किया। इसके बाद शुभमन गिल (28) और विराट कोहली (11) ने भी निराश किया। एक समय भारत 86 रन पर चार विकेट गंवा चुका था। विराट कोहली ने दूसरी पारी में 21 गेंदों का समाना किया। एक चौके के साथ 11 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा 6 रन बनाकर आडट हुए।

रोहित शर्मा कमिंस का शिकार बने

भारत के विकेट पतन का सिलसिल नियमित अंतराल से चलता रहा और 105 रन के कुल स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा पैट कमिंस का शिकार बने। रोहित ने 15 गेंदों में 6 रन बनाए। रोहित ने पहली पारी में 3 रन बनाए थे यानी दोनों पारियों को मिलाकर भी दहाई को आंकड़ा नहीं छू सके हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय रिषभ पंत (28 रन) और नितीश कुमार रेड्डी (15 रन) रन क्रीज पर हैं। नितीश रेड्डी 14 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 15 रन बनाकर नाबाद हैं।

Advertisment

माइकल स्टार्क ले चुके 7 विकेट

ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली इनिंग में 6 विकेट लेने वाले माइकल स्टार्क ने एक विकेट लिया। जबकि पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो विकेट झटके।

ये भी पढ़ें: पीवी सिंधू की शादी तय: उदयपुर में इस दिन होगी स्टार शटलर की मैरिज, जानें कौन है दूल्हा

भारत- ऑस्ट्रेलिया स्कोर बोर्ड

भारत- पहली पारी: 180 रन, दूसरी पारी: 105/5 रन

ऑस्ट्रेलिया- पहली पारी: 337 रन.

ये भी पढ़ें: All India Postal Hockey: मध्यप्रदेश ने 4 साल बाद जीता खिताब, फाइनल में तमिलनाडु को हराया, कर्नाटक तीसरे स्थान पर रहा

Advertisment
KL Rahul Yashasvi Jaiswal Border Gavaskar Trophy Adilate Test IND vs AUS 2nd Test Day IND vs AUS 2nd Test Day live update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें